-कमलेश भारतीय फिल्म अभिनेत्री और किसान आंदोलन से जुड़ी सोनिया मान ने एक नया अभियान शुरू किया है जिसका नाम है -एजुकेट पंजाब । नहीं यह आम शिक्षा की बात नहीं है । यह एजुकेट पंजाब किसानों को शिक्षित करने का अभियान है । सोनिया मान ने हिसार में आकर वकीलों के धरने को भी संबोधित किया था और बाद में सिरसा भी गयी थी । सोनिया ने अपने अभियान की जानकारी देते बताया कि वह चंडीगढ़ मोहाली में रह कर इस अभियान को चला रही है । इस अभियान में किसानों को तीनों कृषि कानूनों की जानकारी देना और प्राकृतिक कृषि करना व यूरिया वगैरह खादों का प्रयोग न करने जैसे जानकारियां दी जा रही हैं । उल्लेखनीय है कि सोनिया मान ने इन दिनों फ़िल्मों से ब्रेक ले रखी है । उसका कहना है कि वह आंदोलन की सफलता के बाद ही फिल्में करेगी। Post navigation संसद तक ट्रैक्टर , महिला संसद और हठी सरकार क्या क्या उपाधियां दोगे किसानों को ?