इलैक्ट्रो होम्योपैथी पद्धति को रेगूलर मान्यता दिलवाने को चलाएंगे अभियान.
यह चिकित्सा प्राकृतिक पौधों से तैयार किसी  प्रकार का साईड इफेक्ट नहीं

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 पूरे देश में अलग-अलग संस्था सोसायटी आदि इलैक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा को रेगूलर करवाने के लिए संघर्ष कर रहें है । जिसमें अलग-अलग न्यायालयों में भी व परिवार कल्याण मंत्रालय एवं स्वास्थ्य विभाग के पास भी विचारधीन मामला चल रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वी मैडीकल इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च फाउन्डेशन ने इलैक्ट्रो होम्योपैथी डाक्टरों को अपने फाउन्डेशन के साथ जोडने का कार्य पूरे हरियाणा प्रदेश में शुरू कर दिया।

श्री मैडीकल इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च फाउन्डेशन के डायरेक्टर डा सतीश कुमार व डा अजय सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इलैक्ट्रों होन्योपैथी के डाक्टरों का समूह उनके साथ जुड़ चुका है। अब ये समूह वी मैडीकल इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च फाउन्डेशन के माध्यम से भारत सरकार को इलैक्ट्रो होम्योपैथी पद्धति को रेगूलर मान्यता दिलवाने के लिए कार्यरत रहेंगे। डा0 सतीश ने आगे जानकारी मे बताया कि वह अब आगे इलैक्टो होम्योपैथी डाक्टरों को वी मैडीकल इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च फाउन्डेशन जोडने के लिए हरियाणा प्रदेश के हर शहर व गांव में अपनी टीम पहुंचा कर इलैक्टी होम्योपथी चिकित्सा में सहयोग कर रहे डाक्टरों जोड़ने का कार्य करेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह चिकित्सा प्राकृतिक पौधों से तैयार की जाती है जिसका की किसी भी प्रकार का कोई साईड इफेक्ट नहीं है। पूरा देश अब इस पद्धति को जान चुका है व इसके फायदे भी जान पहचान चुका है, और अब समय आ गया है कि इस पद्धति को मान्यता दे कर आम-जन-मानस तक इस चिकित्सा के फायदे पहुंचे। हरियाणा प्रदेश में अगल-अलग जिलों से आये हुए सभी इलैक्टों होम्योपैथी डाक्टरों ने अपनी अपनी बातें रखी व सर्वसम्मति बिना किसी स्वार्थ भाव के वी मैडीकल इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च फाउन्डेशन के साथ जुड़े है।

डा सतीश ने बताया कि वे अगस्त माह से पूरे प्रदेश में सहयोगी इलैक्टो होम्योपैथी डाक्टरों के साथ जिला स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन शुरू करने जा रहे हैं। जिसमें हर प्रकार की बिमारी निःशुल्क स्वास्थ्य चैकअप किया जायेगा व इसके साथ समय-समय पर ब्लैड डोनेशन का भी अभियान वी मैडीकल इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च फाउन्डेशन की तरफ से चलाया जायेगा। अंत में डा सतीश अन्य इलैक्टो होम्योपैथी डाक्टरों के समूह ने इलैक्टों होम्योपैथी डाक्टरों के लिए संदेश दिया कि हमारे साथ बिना किसी द्वेष भाव मिलकर इस अभियान में जुड़ सकते हैं। इस अवसर पर उनके साथ डॉ अशोक डाबला, डॉ मोहम्मद जावेद, डॉ कुतुबुद्दीन, डॉ धीरज, डॉ पवन, डॉ राजेश कटारिया, डॉ आशा धनखड़, डॉ ज्योति डागर, व डॉ बिल्लू आदि डाक्टरों का समूह मौजूद रहा।

error: Content is protected !!