प्रत्येक नागरिक के मन में स्वास्थकर्मी की भावना जागृत करनी होगी: वीना सिंह

परिवहन विभाग हरियाणा की पहल पर वेबिनार

रमेश गोयत

पंचकूला। सड़क सुरक्षा में नागरिक दायित्व विषय पर वेबिनार में महानिदेशक स्वास्थ सेवाएं डा. वीना सिंह ने कहा कि प्रत्येक नागरिक में स्वास्थकर्मी बोध को जागृत करना होगा। युवाओं को लर्निंग लाईसेंस जारी करते समय यह सुनिश्चित करना होगा कि वे कहीं नशे की लत के शिकार तो नही है। उन्होनें कहा सभी स्कूलों, कालेजों में फस्टएड कीट की जाँच के लिए निगरानी तंत्र विकसित करना होगा, जिससे यह पता चल सके कि फस्टएड कीट एक्सपाइरी डेट की तो नहीं है। उन्होनें इस सदंर्भ में परिवहन विभाग को सुझाव दिया कि चिकित्सकों के समूह के लिए उन देशों में भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए जिन देशों ने अपनी सड़कों को दुर्घटना रहित बना दिया है।

इस अवसर पर सिविल सर्जन पंचकूला डा. मुक्ता ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अच्छा नागरिक का प्रमाण देते हुए दुर्घटना के तुरंत बाद पीड़ित नागरिक को अस्पताल पहुंचाने का नागरिक दायित्व निभाना चाहिए। कुरूक्षेत्र के सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने कहा कि सडक पर दुर्घटना के शिकार अधिकतर लोगो की मृत्यु रक्त स्त्राव की वजह से होती है। इसलिए हमें सभी बल्ड बैंक में खून की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होने सड़क निर्माण करने वाली कम्पनियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने पर बल दिया।

error: Content is protected !!