कोरोना के सबक हरियाणा के पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा ने डाक्टरों की सलाह पर घर से बाहर निकलना इन दिनों काफी कम कर रखा है। कोरोना की चपेट में आने के बाद वो दिल्ली में अपने आवास पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उनके पास मिलने वालों का तांता लगा रहता है। इसी दौरान उनसे मिलने आए उनके एक परिचित ने उनको अपने नवविहाहित पुत्र और पुत्रवधू को आशीर्वाद देने के लिए अपने घर पर निमंत्रित किया। उन परिचति ने हुड्डा को बताया कि कोरोना के कारण सिर्फ पांच लोग ही बेटे की बारात में गए और रिश्तेदारों को भी वो शादी में नहीं बुला सके। इस पर हुड्डा ने कहा कि आप ने तो तो कोरोना के कारण कम लोगों को शादी में बुलाया,लेकिन अब समय आ गया है कि जब हमें शादी-ब्याह में कम से कम खर्चा करना चाहि। कम से कम मेहमानों को बुलाना चाहिए। खाने की बर्बादी रोकने की जरूरत है। हुड्डा ने बताया कि उनके स्व.पिता रणबीर सिंह गांधीवादी विचारधारा के व्यक्ति थे। सादा जीवन-उच्च विचार, के मंत्र का अनुकरण करते थे। हुड्डा समेत उनके अन्य चारों भाईयों की शादी में भी ज्यादा बाराती नहीं गए थे। अगर कभी किसी भाई की शादी में 25 से ज्यादा बाराती होने लगते तो झट से हमारे बाबू जी कह देते कि फिर तुम ही चले जाओ,मैं शादी में नहीं जाऊंगा। हुडडा कहते हैं कि कोरोना ने हमें बताया और सिखाया है कि जीवन में क्या आवश्यक है और क्या अनावश्यक है। ऐसे में सबका ये दायित्व है कि शोशेबाजी, दिखावेबाजी, नाटकबाजी,पाखंडबाजी और चोचलेबाजी से दूर रहें। फिर वही कहानी रिवाड़ी जेल के कर्मठ जेल अधीक्षक को हरियाण सरकार ने सस्पैंड कर दिया है। उप जेल अधीक्षक को भी सस्पैंड कर दिया गया है। ऐसा कहा जाता है कि रिवाड़ी जेल से 12 कैदियों की फरारी के मामले में इन दोनों को सस्पैंड किया गया है। इन दोनों का गजब सर्विस रिकार्ड रहा है। इनका ऐसा समृद्ध इतिहास रहा है कि वो इस तरह की घटनाओं-दुर्घटनाओं के आदी रहे हैं। ये दोनों ही अतीत में अपनी विभिन्न पोस्टिंग के दौरान अलग अलग मामलों में अच्छी खासी शोहरत बटोर चुके हैं। पहले तगड़ा सा कांड कर जाना, फिर इसके एवज में अच्छी पोस्टिंग से दूर हो जाना और फिर जुगाड़ कर अच्छी पोस्टिंग पा जाना, इन वीर-शूरवीरों के जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है। इनके जानने वालों का दावा है कि इनको लंबे समय तक निलंबित रखना बहुत विकट कार्य है। लिहाजा, ये दोनों जल्द ही पोस्टिंग पाकर किसी जेल में जनसेवा को आतुर नजर आ सकते हैं। ..जन्नत इक और है, जो मर्द के पहलू में नहीं टोकियो ओलंपिक से अच्छी खबर आई कि वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मैडल जीत लिया है। देश को पदक दिलाने में खिलाड़ियों, खास तौर पर महिला खिलाड़ियों ने अतीत में भी निराश नहीं किया है। इस से पहले कर्णम मल्लेशवरी, मैरीकाम,सानिया नेहवाल,पीवी सिंधु,साक्षी मलिक आदि ओलंपिक खेलों में भारत की झोली में पदक डाल चुकी हैं। प्रख्यात शायर कैफी आजमी की चर्चित नज्म औरत की याद इस मौके पर ताजा हो गई है जिसमें उन्होंने औरत की शक्ति-जज्बे को कुछ यंू बयां किया है… जीस्त (जीवन) के आहनी (लोहा) सांचे में भी ढलना है तुझेउठ मेरी जान! मेरे साथ ही चलना है तुझेजिंदगी जोहद (संघर्ष) में है, सब्र के काबू में नहींनब्ज-ए-हस्ती का लहू कांपते आंसू में नहींउड़ने खुलने में है निकहत (खुशबू) खम-ए-गेसू (बालों का घुमाव) में नहींजन्नत इक और है, जो मर्द के पहलू में नहींउस की आजाद रविश (रंग-ढंग ) पर भी मचलना है तुझेउठ मेरी जान! मेरे साथ ही चलना है तुझेगोशे- गोशे (कोने कोने) में सुलगती है चिता तेरे लिएफर्ज का भेस बदलती है कजा (मौत) तेरे लिएकहर है तेरी इक नर्म अदा तेरे लिएजहर ही जहर है, दुनिया की हवा तेरे लिएरूत बदल डाल, अगर फूलना फलना है तुझेउठ मेरी जान! मेरे साथ ही चलना है तुझेकद्र अब तक तेरी तारीख (इतिहास ) ने जानी ही नहींतुझ में शोले भी हैं बस अश्क-फिशानी (आंसू बहाना) ही नहींतू हकीकत भी है, दिलचस्प कहानी ही नहींतेरी हस्ती भी है, इक चीज जवानी ही नहींअपनी तारीख का उनवान (शीर्षक) बदलना है तुझेउठ मेरी जान! मेरे साथ ही चलना है तुझेतोड कर रस्म का बुत बंद-ए-कदामात (प्राचीनता के बंधन) से निकलजोश-ए-इशरत से निकल वहम-ए-नजाकत से निकलनफ्स( इच्छा )के खींचे हुए हल्का-ए-अज्मत (महानता का घेरा) से निकलकैद बन जाए मोहब्बत, तो मोहब्बत से निकलराह की खार (कांटा) ही क्या, गुल (फूल) भी कुचलना है तुझेउठ मेरी जान! मेरे साथ ही चलना है तुझे Post navigation गृह मंत्री अनिल विज ने कहा ‘कारगिल विजय दिवस’ पर उन सब वीरों को शत-शत नमन राहुल गांधी ट्रैक्टर से विजय चौक पहुंचे, किसान आंदोलन के समर्थन में मुहिम