गुरुग्राम – सुरुचि साहित्य कला परिवार के आजीवन सदस्यों की साधारण सभा एवं त्रैवार्षिक चुनाव 25 जुलाई 2021 रविवार को सी. सी. ए. स्कूल, सेक्टर 4 में अपराह्न 3 बजे किया गया I जिसमे सर्व – सम्मति से डा. धनीराम अग्रवाल को सुरुचि परिवार का अध्यक्ष चुना गया I ज्ञातव्य है कि संस्थापक अध्यक्ष डा. अग्रवाल पिछले 24 वर्षों से सुरुचि परिवार के अध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे हैं I सर्वप्रथम सुरुचि परिवार के सदस्य रवि भटनागर, जे एन मलिक एवं अनिल श्रीवास्तव की माता स्व पुष्पलता श्रीवास्तव दिवंगत आत्मा की शांति व सदगति के लिये एक मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी I तत्पश्चात लेखा निरीक्षक श्री नरोत्तम शर्मा द्धारा संस्था को सौंपी गयी सत्र 2018 -2021 की रिपोर्ट का विस्तृत विवरण कोषाध्यक्ष श्री हरींद्र यादव ने प्रस्तुत किया I जिसे सभी सदस्यों द्धारा सर्व सम्मति से पारित किया गया I उसके बाद महासचिव श्री मदन साहनी ने सत्र 2018 -2021 में आयोजित कार्यक्रम की संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया I जिसे सर्व – सम्मति से पारित किया गया I संस्थापक अध्यक्ष डा. धनीराम अग्रवाल ने उद्बोधन के पश्चात अपना त्याग पत्र दे दिया I चुनाव अधिकारी श्री राम लाल ग्रोवर के नेतृत्व में सभी उपस्थित सदस्यों द्धारा सर्व- सम्मति से डा. धनीराम अग्रवाल को सुरुचि परिवार का अध्यक्ष चुना गया I संवैधानिक रूप से हुये नामांकन के आधार पर चुनाव अधिकारी राम लाल ग्रोवर ने 9 पदाधिकारियों के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा सभा मे की जिसके अंतर्गत आर एस पसरीचा एवं मंजू भारती को उपाध्यक्ष, मदन साहनी को महासचिव, सुनील पुजारी एवं त्रिलोक कौशिक को सचिव, हरीन्द्र यादव को कोषाध्यक्ष, शशांक मोहन शर्मा को संगठन सचिव, नरोत्तम शर्मा को लेखा निरीक्षक एवं अनिल श्रीवास्तव को प्रचार सचिव चुना गया ।तत्पश्चात अध्यक्ष महोदय ने आश्वस्त किया कि पदाधिकारियों के सहयोग से शीघ्र ही नई कार्यकारिणी का गठन कर सभी आजीवन सदस्यों को सूचित किया जायेगा I डा अग्रवाल के अध्यक्षीय संबोधन के साथ सभा सम्पन्न हुयी I इस अवसर पर नरेश शर्मा, प्रमेश शर्मा, घमंडी लाल अग्रवाल , तिलकराज मलिक , वीणा अग्रवाल, मनजीत कौर , किशोर पाहुजा , रजनेश त्यागी , नरेंद्र खामोश, युधिष्ठिर शर्मा सहित कई आजीवन सदस्य उपस्थित थे I Post navigation ज़िंदगी में मिलीं ठोकरें ही मेरी प्रेरणा : स्नेहलता सिद्धार्थ भारतीय जनता पार्टी शहीदों के सम्मान में निकालेगी तिरंगा यात्रा