विशेष वरिष्ठ सचिव हरीश गोम्बर बने चीफ एडवाइजर रमेश गोयत चंडीगढ़, 20 जुलाई- हरियाणा सिविल सचिवालय, न्यू हरियाणा सिविल सचिवालय, सेक्टर-17 चंडीगढ़, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला और हरियाणा राज्य सैनिक बोर्ड पंचकूला में कार्यरत क्लास I व II के अधिकारियों की एसोसिएशन का कार्यकाल पूरा होने के उपरांत नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में विशेष वरिष्ठ सचिव हरीश गोम्बर को चीफ एडवाइजर जबकि विशेष वरिष्ठ सचिव धर्मेंद्र कुमार व उप-सचिव राकेश के.पंवार को पैटर्न बनाया गया है। अवर सचिव श्री बिजेंद्र मलिक को एसोसिएशन का प्रेसिडेंट बनाया गया है। हरीश गोम्बर की अध्यक्षता में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया था। नई कार्यकारिणी में अधीक्षक चरणजीत कौर, धर्मेंद्र सिंह और जितेंद्र सिंगला को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है। इसी तरह, निजी सचिव संजय भोरिया व सतवीर जांगड़ा को वाइस प्रेसिडेंट, निजी सचिव ल सतीश शर्मा को महासचिव और संयुक्त सचिव रश्मि ग्रोवर को वित्त सचिव बनाया गया है। अधीक्षक हरमिंद्र और जगबीर मलिक को सचिव (कार्यालय एवं प्रेस), अधीक्षक गुरमीत को संयुक्त सचिव, अवर सचिव अजय कुमार, अधीक्षक जुगेश और वरिष्ठ सचिव कंचन भल्ला को संगठन सचिव बनाया गया है। सचिव सज्जन सिंह, अधीक्षक दीपाली मलिक, निजी सचिव शकुंतला राणा, शीला गहलोत, सदन अहलावत, अधीक्षक अनूप राठी, रमेश कुमार और संजय हुड्डा को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। Post navigation जो गलत कृषि कानून बने हैं वो निश्चित रूप से बदले जाएंगे और गलत कानूनों को बनाने वाली सरकार का भी पतन होगा: चौ. ओम प्रकाश चौटाला फ़ोन टैपिंग कर विरोधियों की बात सुनने वाली सरकार के पास किसानों की बात सुनने का समय नहीं – दीपेन्द्र हुड्डा