*पूरे हरियाणा में बैठकों का दौर जारी* वार्षिक सम्मेलन में राकेश कुमार प्रजापति को चुना का यूनियन का प्रधान हिसार 17 जुलाई – हिसार-सीटू से संबंधित भवन निर्माण कामगार यूनियन का वार्षिक सम्मेलन कल गंगवा स्थित यूनियन के कार्यालय में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रधान रघुवीर दुराण ने की जबकि संचालन सचिव राकेश कुमार ने किया इस बैठक में गंगवा के निर्माण मजदूरों ने भाग लिया और वार्षिक सम्मेलन किया गया जिसमें राकेश कुमार प्रजापति को नया प्रधान चुना गया और जबकि सचिव पवन लांबा को चुना गया है. नवनियुक्त प्रधान आरके प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा है कि वर्तमान सरकार मजदूरों की अनदेखी कर रही है श्रम कल्याण बोर्ड से मिलने वाले लाभों पर सरकार बेबुनियाद शर्त लगाकर मजदूरों को लाभ से दूर कर रही हैआर के प्रजापति ने कहा कि सरकार 90 दिन की वेरिफिकेशन ग्राम सचिव और पटवारी से करवाने की शर्त को भी गलत बताते हुए कहा कि सरकार बड़े-बड़े ज्ञापन देकर यह बताती है कि निर्माण मजदूरों को सरकार न जाने कितनी सुविधाएं दी जा रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है ना तो निर्माण मजदूरों को छात्रवृत्ति का पूरा पैसा मिला है और न मजदूरों का पंजीकरण हो पा रहा है और लोकल स्तर पर कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे निर्माण मजदूर अब 3 अगस्त को सिरसा के अंदर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री व श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन दुष्यंत चौटाला के घर का घेराव करेंगे और धरना लगाएंगे . इस मौके पर उपप्रधान राम प्रसाद कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार शेर सिंह जय प्रकाश सुथार महिपाल रामचंद्र राजेश ब्रहम प्रकाश संदीप कुमार अमर सिंह रणधीर प्रधान रमेश राजेश सरमन साधुराम दलवीर अन्य यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद थे Post navigation किसान आंदोलन, राजद्रोह और कोर्ट मीडिया सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण दौर में : विवेक कुमार