हिसार, 14 जुलाई : समाजसेवी योगराज शर्मा ने उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी से बरसात के समय बरसाती पानी की निकासी पब्लिक हैल्थ के कर्मचारियों द्वारा निकलवाये जाने की मांग की ताकि सडक़ों पर बरसाती पानी जमा न हो व लोगों को आने-जाने में असुविधा का सामना न करना पड़े। शर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि नलवा हल्के के तत्कालीन विधायक प्रो. सम्पत सिंह के कार्यकाल में लगभग 8 करोड़ रुपये की बरसाती पानी निकासी योजना पटेल नगर, जवाहर नगर, फ्रेंडस कालोनी, डिफेंस कालोनी, सेक्टर 15 ए, कैमरी रोड वाटर वक्र्स के सामने, कृष्णा नगर, ग्रीन पार्क, फ्लेमिंगों, कैम्प चौक, कृष्णा कालोनी, पीएलए आदि के साथ लगते क्षेत्रों के लिये बनवाई थी। पब्लिक हैल्थ विभाग के तत्कालीन एक्सईन जसवंत सिंह ने लगभग 8 करोड़ से बनी बरसाती निकासी योजना का कार्य करवाया जिसका श्रेत्र वासियों को बरसात के समय पब्लिक हैल्थ विभाग के तत्कालीन एक्सईन जसवंत सिंह व जे.ई. नरेश जांगड़ा द्वारा बरसात के समय बरसाती पानी निकासी की योजना के तहत लगी मोटरों द्वारा पानी की निकासी का कार्य करवाया गया था जिससे क्षेत्र की जनता को बरसात के समय सडक़ों पर बरसात के पानी से किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा था। बरसात के समय बरसात के साथ ही बरसाती पानी की निकासी हुई थी। लगभग दो साल पहले पहली बार फव्वारा चौक पर बरसात आने पर बरसाती पानी की निकासी बरसात के समय साथ-साथ हुई थी। आज हुई बरसात के काफी समय बाद भी कैमरी रोड पर कम्युनिटी सेंटर, पीएलए चौकी, कैमरी रोड, ग्रीन पार्क, फ्लेमिंगो कैमरी रोड, फव्वारा चौक पर बरसाती पानी जमा रहा। शर्मा ने उपायुक्त से मांग की है कि बरसात के समय से ही बरसाती योजना के तहत लगी मोटरों से बरसाती पानी की निकासी करवाई जाये ताकि जनता को बरसाती पानी के जमाव से असुविधा न हो। Post navigation आपके साथ ये नजदीकियां क्या रंग लायेंगी ? एचएयू में बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर के चार व छह वर्षीय कोर्सों के लिए समय पर ऑफलाइन होंगी प्रवेश परीक्षाएं : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज