– भोंडसी क्षेत्र में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों में जोन-4 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम ने की कार्रवाई– टीम ने 6 दुकानों, 3 दर्जन डीपीसी तथा एक दर्जन निर्माणाधीन मकानों को 2 जेसीबी की मदद से किया धराशायी– संयुक्त आयुक्त-4 सुमित कुमार के दिशा-निर्देश पर सहायक अभियंता (अतिक्रमण) संजोग शर्मा की टीम ने की कार्रवाई गुरूग्राम, 14 जुलाई। भोंडसी क्षेत्र में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों में बुधवार को नगर निगम गुरूग्राम के पीले पंजे ने अनाधिकृत निर्माणों पर कार्रवाई की। जोन-4 क्षेत्र की इनफोर्समैट टीम ने मौके पर पहुंचकर 2 जेसीबी की मदद से 6 दुकानों, 3 दर्जन डीपीसी तथा एक दर्जन निर्माणाधीन मकानों को धराशायी किया। बुधवार को संयुक्त आयुक्त-4 सुमित कुमार के दिशा-निर्देश पर सहायक अभियंता (अतिक्रमण) संजोग शर्मा व कनिष्ठ अभियंता सचिन कुमार की टीम 2 जेसीबी तथा पुलिस बल लेकर भोंडसी क्षेत्र में पहुंची। यहां पर अवैध रूप से विकसित हो रही डिफैंस कॉलोनी, सियाराम इनकलेव तथा मोहननगर में अनाधिकृत निर्माणों को धराशायी किया गया। टीम ने 6 दुकानों, 3 दर्जन डीपीसी तथा एक दर्जन निर्माणाधीन मकानों को जमींदोज किया। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। ज्ञात हो कि गत सप्ताह निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने सभी संयुक्त आयुक्तों तथा इनफोर्समैंट विंग के इंचार्जों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अनाधिकृत निर्माणों, अवैध कॉलोनाईजेशन, अतिक्रमण तथा निगम जमीनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। निगमायुक्त के निर्देशों की पालना में इनफोर्समैंट टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है। Post navigation अन्न आपूर्ति के लिए गुरूग्राम में लगा देश का पहला ग्रेन एटीएम – दुष्यंत चौटाला हरियाणा महिला आयोग की चैयरपर्सन ने जाना सोहना पीड़िता का हाल