चंडीगढ़, 4 जुलाई- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि रेवाड़ी जिला के माजरा गांव में एम्स स्थापित करने के लिए वर्तमान राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में उन्होंने आज रेवाड़ी जिले के माजरा गांव के ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि एम्स निर्माण के लिए पोर्टल पर जो जमीन अपलोड हुई है, उस जमीन के बीच में कुछ पैच रह गए हैं, उन पैचों को दूर कराने के लिए संबंधित भू-मालिक पोर्टल पर ज़मीन अपलोड करें, ताकि प्रोजेक्ट को शीघ्र अति शीघ्र अमलीजामा पहनाया जा सके। Post navigation शहीद विपिन यादव के परिजनों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी: ओम प्रकाश यादव तकरीबन साढ़े 6 साल में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति : शिक्षा मंत्री कंवरपाल