भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक गुरुग्राम। वर्तमान में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिल्ली दौरे बार-बार हो रहे हैं। कहा जाता है कि मुख्यमंत्री वहां केंद्रीय मंत्रियों से मिलने जाते हैं, जिससे हरियाणा के विकास को गति मिले परंतु राजनीति में कह सकते हैं कि हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और। वर्तमान युग साइबर युग कहलाता है, बड़ी-बड़ी मीटिंगें वर्चुअल हो जाती हैं। ऐसे में यह उत्सुकता तो जागती ही है कि आखिर उनका दिल्ली जाने के पीछे कारण क्या है? कुछ राजनीति के जानकारों से इस बारे में बात की तो उनका कहना था कि वर्तमान में किसान आंदोलन के कारण हरियाणा की स्थिति खराब है। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री अपनी मर्जी से अपने क्षेत्र में मीटिंगें भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में इसका हल निकालने के बारे में चर्चा होती होगी और पंचायत चुनाव और ऐलनाबाद उपचुनाव सिर पर हैं, जो अब तक हो जाने चाहिए थे। चुनाव आयोग की रोक के कारण नहीं हो पा रहे हैं। उस पर भी चर्चा हो सकती है। अभी पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, जिनमें हरियाणा के लिए पंजाब और उत्तर प्रदेश का महत्व अधिक है, क्योंकि किसान आंदोलन का असर यूपी और पंजाब में भी जाता है। अत: उन चुनावों की चिंता को देखते हुए किसान आंदोलन का मुद्दा अहम हो जाता है और इसीलिए मुख्यमंत्री बार-बार किसानों के हित में अनेक योजनाएं घोषित कर रहे हैं। उन घोषणाओं को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे चुनाव पूर्व घोषणाएं की जा रही हों लेकिन लक्ष्य शायद यही है कि किसानों को यह समझाया जा सके कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं और हरियाणा सरकार तथा केंद्र सरकार किसानों के हित के लिए पहले सोचती है। मुख्यमंत्री बार-बार कह रहे हैं कि किसान आंदोलन तो कुछ है ही नहीं, बस मुट्ठी भर लोगों का जमावड़ा है। आज करनाल में कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज में डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन करने के पश्चात जब मुख्यमंत्री से पंचायत चुनाव के बारे में पूछा गया तो मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी तो 22 अगस्त की तारीख हाइकोर्ट में लगी हुई है, उसके बाद ही कोई निर्णय होगा। तो कह सकते हैं कि अभी शीघ्र ही पंचायत चुनाव नहीं होने वाले और जब मुख्यमंत्री से यह पूछा गया कि आप आजकल दिल्ली बहुत जा रहे हैं, क्या कारण है तो मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि हरियाणा के आठ जिले दिल्ली से लगते हैं, अत: उनका अध्ययन मैं दिल्ली बैठकर ही करता हूं। Post navigation 150 किलो के मरीज की हुई ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट पंचकूला पुलिस ने हुक्काबार चलानें वालों के खिलाफ की कडी कार्यवाई