जर्मनी से पंचकूला निवासी हर्ष गुप्ता ने स्वास्थ्य उपकरण किए डोनेट

रमेश गोयत  

पंचकूला। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कोविड काल में भारत के साथ साथ विदेशों में सेवा कर रहे भारतीयों ने भी बढ़चढ़कर अपना योगदान दिया हैं जोकि उनकी देश के प्रति कर्त्तव्य निष्ठा व दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। शनिवार को सेक्टर-26 स्थित राजकीय पॉली क्लीनिक में कोविड-19 मरीजों के लिए डोनेट किए गए स्वास्थ्य उपकरणों के अवसर पर थे। यह स्वास्थ्य उपकरण पंचकूला निवासी व जर्मनी के ड्यूश बैंक में कार्यरत हर्ष गुप्ता व उसके साथियों द्वारा डोनेट किए। डोनेट किए गए मिनी आॅपरेटस, व्हील चेयर, चेयर, स्ट्रेचर, फ्लोमीटर व आॅक्सीमीटर पंचकूला के विभिन्न अस्पतालों में आवश्यकतानुसार भिजवायें जायेंगे।

गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के एनआरआई बच्चों द्वारा पंचकूला के अस्पतालों को जो यह सहायता पंहुचाई गई है, इससे निश्चित रूप से मरीजों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोविड के काल में इस तरह का नेक काम प्ररेणादायक है। इस कार्यक्रम के संयोजक रामकुमार गुप्ता ने बताया कि यह स्वास्थ्य उपकरण जर्मनी में रह रहे उनके पुत्र हर्ष गुप्ता व उनके साथियों द्वारा डोनेट किए हैं। उन्होंने बताया कि ये उपकरण पंचकूला के विभिन्न अस्पतालों में आवश्यकतानुसार भिजवायें जायेंगे और कोविड-19 मरीजों को निश्चित रूप से इनका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, महामंत्री परमजीत कौर, वीरेंद्र राणा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कोशिक, सतनारायण वर्मा, मंडलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल व अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

error: Content is protected !!