राहुल गांधी तो पूरी तरह से बौखला गए- अनिल विज

राहुल लोगों को वैक्सिन लगाने के लिए प्रेरित करने की बजाए रोजाना नकारात्मक बयानबाजी करते हैं- स्वास्थ्य मंत्री
वैक्सिनेशन के टारगेट होंगें पूरे- अनिल विज
महत्वकांक्षी योजना डायल 112 का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन- गृह मंत्री
डायल 112 का कॉल सेंटर पंचकूला में स्थापित- विज

चंडीगढ़ 3 जुलाई- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज के निशाने पर आज कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी आ गए और विज ने राहुल गांधी के वैक्सीनेशन को लेकर किये गए ट्वीट पर जबरदस्त लताड़ लगाई और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी तो पूरी तरह से बौखला गए है। वो लोगों को वैक्सिन लगाने के लिए प्रेरित करने की बजाए रोजाना नकारात्मक बयानबाजी करते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि सारे हिंदुस्तान में वैक्सिनेशन का कार्यक्रम बहुत तेजी से चल रहा है और जुलाई में जो टारगेट तय किये गए हैं वो पूरे किए जाएंगे।

विज ने बताया कि आगामी 12 तारीख को 12 बजे डायल 112, जो पुलिस की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना हमने बनाई है, का पंचकूला में मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे। लगभग 600 गाड़ियां हमने तैयार की हैं जो वायरलेस और जीपीएस युक्त होंगी।

गृह मंत्री ने बताया कि इन गाड़ियों में सारी सुविधाएं प्रदान की गई हैं जो कॉल सेंटर से जुड़ीं हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा के हर थाने में 2-2 गाड़ियां मुहैया करवाई जाएंगीं। यदि कोई भी अगर डिस्ट्रेस कॉल करता है तो इन गाड़ियों के माध्यम से 15 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंचेगी।

विज ने बताया कि बकायदा इनमें यह भी प्रावधान किया गया है कि मौके पर क्राइम ऑफ सीन की वीडियोग्राफी की भी जायेगी और यह डाटा सारा हमारे कॉल सेंटर में जाएगा। इसके अलावा, यदि आवश्यकता होगी, तो फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को भी इस योजना के साथ ही इंटीग्रेट किया है और अगर उनकी जरूरत होगी तो वो भी मौके पर पहुंचेगी।

गृह मंत्री ने बताया कि इसके लागू होने से पुलिस का जो ढांचा है, उसमे बहुत सुधार आएगा और लोगों को बहुत सुविधा होगी। इसके लिए अलग से कॉल सेंटर पंचकूला में बनाया गया है और कॉल सेंटर को संचालित करने के लिए कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी गयी है। उन्होंने बताया कि कोई भी 112 डायल करेगा तो वहां पर गाड़ी पहुंचेगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!