69 पात्रों को किए चैक वितरित

चंडीगढ़, 2 जुलाई – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने नारनौल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के तहत 69 पात्रों को 69 लाख रूपए के चैक वितरित किए।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के तहत प्रदेश सरकार अप्राकृतिक मृत्यु होने पर एक लाख रुपए की राशि देने का प्रावधान रहा है। यह राशि संकट के समय में एक आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है। परिवार में सदस्य को खोने की पूर्ति किसी प्रकार से नहीं की जा सकती। परिवार को ताउम्र सदस्य को खोने का दुख रहता है। किसी प्रकार की आपदा आने पर सरकार द्वारा कारगर कदम उठा कर जनहित नीतियों को अपनाया जाता है।

इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना इत्यादि के माध्यम से जन कल्याण सेवाएं प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!