हिसार / हांसी , 1 जुलाई  । मनमोहन शर्मा

किसानों को डीजल तेल पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी देने, खरीफ 2020 जलभराव, ओलावृष्टि, सफेद मक्खी, अंधड़ से बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी अनुसार मुआवजा, बीमा कम्पनी एवं कृषि विभाग पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करनेे, गेहूं की फसल का भुगतान, नहरों में पानी, जल घरों और जोहड़ों में पीने का पूरा पानी मिले आदि मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर चल रहा बेमियादी धरना आज 66वें दिन में प्रवेश कर गया। आज धरने की अध्यक्षता कृष्ण कुमर गावड़ प्रधान बालसमंद तहसील व धर्मबीर बजाज बरवाला ने संयुक्त रुप से की। मंच संचालन विरेन्द्र बगला आदमपुर तहसील ने किया।     

किसान सभा के प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने बताया कि किसानों की मांगों पर जिला प्रशासनिक अधिकारियों आयुक्त, उपायुक्त व एसपी से जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार की अध्यक्षता में 25 सदस्यीय किसानों का दल आज प्रात: मिला।

 मांगों पर बहस के बाद अधिकारियों ने किसानों की मांगों पर हाथ खड़े कर दिये। इस पर किसान बैठक का बॉयकाट करके बाहर आ गये। कल दिल्ली में ऑल इंडिया संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी। इस बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, उस पर अमल किया जाएगा।

 जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि मुख्यमंत्री का कल का बयान बड़ा दुर्भागय व दुर्भावना से दिया गया है। सरकार जनता को आबाद करने व उनको सुख-सुविधा देने के लिये होती है, न की जनता को उजाडऩे के लिये। कल खोरी गांव में अमानवीय तरीके से पुलिस से हमला करवाकर जनता को उजाडऩे का काम किया व 1847 में अंग्रेजों ने जो हमला रोहनात, मंगाली, पु_ी मंगलखां पर किया था, वही इतिहास दोहराया है। जिला सचिव सतबीर धायल ने कहा कि सरकार ने तेल का पूरा व्यापार रिलायंस को देकर और डीजल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर पहुंचाकर जनता से अन्याय किया है। महंगाई चरम पर है। आज से घरेलू गैस भी कम्पनियों को दे दी जिससे अब हर माह रेट बढ़ेंगे। महंगाई रोकने में सरकार को कोई नियंत्रण नहीं रहेगा। आम जनता की पहुंच से गैस दूर हो जाएगी। महंगाई के विरुद्ध आंदोलन करने की जरुरत है।

धरने को प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा, सतबीर सिंह, विकास सीसर, राजीव पातड़, कलीराम गोरछी, राम, अजीत सिंह, कृष्ण कुमार सांवत जाखोद वाले, मांगेराम, देवेन्द्र लोरा, विनोद, राजकुमार, राजेश सिंधु, सत्यवान, रमेश सूरा, महाबीर नम्बरदार, बलराज, राजेन्द्र नैन, रामसिंह, विरेन्द्र पीटीआई, नरेन्द्र, किशोरीलाल गंगवा आदि से संबोधित किया।  

error: Content is protected !!