पंचकूला 30 जून -करोना महामारी में जब एक ओर सारा देश त्राहि त्राहि कर रहा था ,ऐसे में भी कुछ समाजसेवी तन ,मन ,धन से संक्रमितों की सेवा में लगे थे । पंचकूला सेक्टर 21 एन जी ओ परिवर्तन की फाउंडर सोशल एक्टिविस्ट रेणुका ने दिन रात एक करके 25 मार्च से 31 मई तक कई व्हाट्स एप्प ग्रुप्स के जरिये ,वेरीफिएड लीडस् की जानकारी देकर देश भर में ऑक्सीजन ,वेंटिलेटर बेड्स , एम्बुलेंस ,आदि की सहायता में जी जान लगा दिया । रेड क्रॉस द्वारा प्रशस्ति पत्र मिलने पर भावुक होकर उन्होंने कहा कि ऐसे में जब लोग परेशान होकर अस्पताल से अस्पताल मारे मारे फिर रहे है ,मैं कैसे शांत रह पाती ,इसीलिए मैंने बिना समय की परवाह किये दिन रात अपनी सहेलियों के साथ उनकी मदद की । गौरतलब है कि परिवर्तन के बैनर तले विश्व का सबसे बड़ा मास्क , ब्लड डोनेशन,मास्क ही वेक्सीन आदि अभियान भी रेणुका ने पिछले साल जनकल्याण के लिए चलाए गए थे। Post navigation पत्रकारिता शिक्षा के सौ वर्ष….ऐसी हो पत्रकारिता और मीडिया की शिक्षा! नगर निगम की सामान्य बैठक में सभी 19 प्रस्तावों पर लगी मोहर