280 सिपाही होंगे जनसेवा में समर्पित

अकादमी निदेशक ने दीक्षांत समारोह के पूर्वाभ्यास का किया निरीक्षण

चंडीगढ़ -29 जून- हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में 01 जुलाई 2021 को रैक्रूट बेसिक कोर्स संख्या 89 का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दीक्षांत समारोह के अवसर पर हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव मुख्य अतिथि होंगे और दीक्षांत परेड की सलामी लेंगे। अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव ने मंगलवार को अकादमी के दीक्षांत परेड मैदान में दीक्षांत समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास व तैयारी प्रबंधों का निरीक्षण किया।

दीक्षांत समारोह में 61 महिला व 219 पुरूष सिपाही संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा व कर्तव्यपरायणता की शपथ ग्रहण करेंगे। इनका प्रशिक्षण 1 अगस्त 2020 से हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन व पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सुनारिया में आरंभ हुआ था। इस बैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह प्रात: 7 बजे से आरंभ होगा।

हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव ने दीक्षांत परेड के पूर्वाभ्यास में शामिल जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर अकादमी के पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया भी उपस्थित रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!