पंचकूला। पुलिस नें आरटीआई लगाकर ब्लैकमेल करनें कें मामलें में सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार करके जेंल भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में विशेष जांच टीम को गठित किया गया। विशेष जांच टीम के इन्चार्ज श विजय कुमार नैहरा (के नेतृत्व में कार्यवाई करते हुए आरटीआई लगाकर ब्लैकमेल के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपी की भगत सिह पुत्र स्व. जयराम ,सन्जु बाला पत्नि मदन लाल तथा अक्षय पुत्र मदन लाल वासीयान वासी विश्वकरमा कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई । शिकायतकर्ता तरसेम कुमार, उप अधीक्षक कार्यालय वन मण्डल अधिकारी, मोरनी-पिजौर नें कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि मदन लाल धीमान वासी पिन्जौर जो शिकायतकर्ता से आरटीआई लगाकर मोटरसाईकिल मोटरसाईकिल की डिमाण्ड करता है । तथा आरटीआई के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता के घर पर आकर दो-तीन बार आकर कहता कि मुझे मोटरसाईकिल दे दें। मै आरटीआई वापिस लें लूँगा व पैसे लेकर रफा दफा करनें बारें कहा गया । परन्तु जब शिकायतकर्ता इस शर्त को माननें से मना कर दिया तो मदन लाल धीमान नें कहा नही तो मै ज्यादा आरटीआई लगाँऊंगा । शिकायत पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य के खिलाफ धारा 384/385/419/420/467/468/471/120-B भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना पिंजौर में दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश हेतु विशेष टीम का गठन किया गया । विशेष टीम के द्वारा जाँच तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । Post navigation हरियाणा में पत्रकारों को राजस्थान सरकार की तर्ज़ पर मिले सुविधा: चंद्रमोहन ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद मेजर संदीप सागर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि