कई बीमारियों का हल है योग-रंजीता मेहता

पंचकूला 21 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेक्टर 19 में भाजपा चंडी मंडल द्वारा विश्व शांति के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि हरियाणा भाजपा प्रवक्ता रंजीता मेहता व विशेष अतिथि वार्ड नंबर 8 के पार्षद हरिंद्र मलिक रहे। रंजीता मेहता ने आज पूरे भारत में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये मनाया गया।

उन्होंने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव, भारत सरकार, राज्य सरकार, योग आयोग, आयुष विभाग के माध्यम से पूरे देश में योग का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड जैसी महामारी के दौरान योग ने महत्वपूर्ण  भूमिका निभाई है। लाखों लोगों को स्वस्थ होने में सहायता मिली है। रंजीता मेहता ने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति अनेक बीमारियों से ग्रस्त होता जा रहा है जैसे तनाव, डिप्रेशन (अवसाद) मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी इत्यादि बीमारियां धीरे-धीरे व्यक्ति को मार रही हैं, योग के द्वारा इन सभी समस्याओं का समाधान संभव है।

रंजीता मेहता ने कहा कि योगाभ्यास तनाव से मुक्ति पाने और मन को प्रसन्न व शांत रखने में अत्यंत मददगार है। रोग से निरोग होने का मार्ग योग है। योग अभ्यास का उद्देश्य सभी प्रकार के दुखों से निवृत्ति प्राप्त करना है, जिससे प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में पूर्ण स्वतंत्रता तथा स्वास्थ्य प्रसन्नता एवं सामंजस्य का अनुभव कर सके।

इस अवसर पर युवा मोर्च के जिला अध्यक्ष योगिंदर शर्मा, मडल के महामंत्री महिपाल चौशाला, जेपी जांगड़ा, रवि भूषण शर्मा, बी पी पुनिया, भूपिंदर बैरागी, रघुवीर आर्य, कुलदीप ठाकुर, राजेश शर्मा शक्ति केंद्र प्रमुख, अंजू लठवाल, सोनिया शर्मा भी मौजूद थे। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!