किसान नेताओं के हाथ से निकल गया आंदोलन – विज

चंडीगढ़ – किसान आंदोलन की आड़ में अब आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में इन मामलों को लेकर अब सरकार भी गंभीर होती नजर आ रही है। आंदोलन में हो रही घटनाओं पर आज प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। विज ने कहा कि अब किसान आंदोलन किसान नेताओं के हाथ से निकल गया है। विज ने बताया कि अगर कोई आंदोलन होता है तो उसे संभालने की जिम्मेदारी उस आंदोलन के नेताओं की होती है लेकिन यहां हो रही घटनाओं से ऐसा लग रहा है कि अब किसान नेताओं के हाथ से आंदोलन निकल गया। वहीं विज ने बताया कि ऐसी जितनी भी घटनांए हो रही हैं सरकार ऐसे मामलों पर निरंतर कार्रवाई भी कर रही है।

SYL पर भी दी प्रतिक्रिया

SYL के पानी का मामला अब एक बार फिर केंद्र के दरबार में जा पहुंचा है। अब केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने पँजाब के सीएम से एक बार फिर मध्यस्तता करने की पहल की है। लेकिन SYL को लेकर पहले दिन से अड़ियल रवैया दिखा रहा पँजाब क्या इस बार बातचीत से मानेगा , इस सवाल के जवाब में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बातचीत पहले भी कई बार हो चुकी है और अब केंद्र ने एक बार फिर प्रयास किया है तो अगर बातचीत से मसला हल होता है तो बहुत अच्छी बात है।

सुरजेवाला की बीमारी का नहीं हो सकता ईलाज

महामारी , महंगाई और मोदी सरकार को देश के लिए हानिकारक बता रहे रणदीप सुरजेवाला आज एक बार फिर अनिल विज के निशाने पर आ गए। विज ने सुरजेवाला के ब्यान पर पलटवार करते हुए कहा कि सुरजेवाला को न जाने कौन सी बीमारी है और उनका ईलाज भी नहीं हो सकता। विज ने बताया कि देश में पीएम ने हालातों को बखूबी संभाला है और आज अन्य देशों के मुकाबले भारत बेहतर स्थिति में है।

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं पर लगाया विराम

हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं पर भी अनिल विज ने विराम लगा दिया। विज ने कहा कि ऐसी चर्चाएं न तो उन्होंने सुनी हैं और न ही ऐसी चर्चाएं कहीं हैं।

You May Have Missed