पुलिस ने मामले का किया खुलासा। रंजिश के चलते की राहुल की हत्या भारत सारथी जुुुबैैैर खान नूूंह नूंह खंड के गांव मुरादबास में बीते 25 मई की रात को अज्ञात लोगों द्वारा राहुल पुत्र इसब की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अज्ञात लोगों ने गोली मारकर राहुल की हत्या कर दी थी। नूंह सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि हत्या में मुख्य आरोपी अजरु उर्फ अजरुद्दीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को एक दिन की रिमांड पर लिया है। उन्होंने बताया कि मृतक राहुल के ताऊ याकूब शिकायत पर थाना सदर नूंह पुलिस ने 1 नामजद व 1 अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में उन्होंने आकेड़ा चौकी प्रभारी बलबीर सिंह ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने हत्या का खुलासा व हत्यारों की तलाश के लिए लगातार अभियान चलाया। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी अजरु उर्फ अजरुद्दीन पुत्र नूर हसन निवासी मुरादाबास को नूंह के मेवली मोड़ से ब़हस्पतिवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक राहुल खान के उसकी पत्नि से अवैध संबंध थे। इसी रंजिश में उसने राहुल खान की अवैध हथियार से गोली मारकर हत्या की। उन्होंने बताया कि आरोपी से मुकदमा के संबन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है । आरोपी को नियमानुसार अदालत में पेश कर हत्या में प्रयोग किए अवैध हथियार को बरामद किया जाएगा। अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। Post navigation फरीदाबाद पुलिस द्वारा निर्दोष युवक को मारपीट कर उतारा गया मौत के घाट केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल अभय सिंह चौटाला