चंडीगढ़, 18 जून- हरियाणा सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण कर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के राज्यपाल के एडीसी श्री राजेंद्र कुमार मीणा (आईपीएस) को एचएपी मधुबन की पांचवीं बटालियन का कमांडेंट नियुक्त किया गया है, इस पद का श्री सुमेर सिंह(एचपीएस) के पास अतिरिक्त प्रभार था जिनको अब रिलीव कर दिया गया है। इसी प्रकार, पोस्टिंग का इंतजार कर रहे श्री सुमेर प्रताप सिंह (आईपीएस) को हरियाणा के राज्यपाल का एडीसी तथा श्रीमती समिति चौधरी (आईपीएस) को हैडक्र्वाटर पर लॉ एंड ऑर्डर का एसपी नियुक्त किया गया है। लॉ एंड ऑर्डर के एसपी पद के अतिरिक्त प्रभार से श्री राजकुमार वालिया (एचपीएस) को रिलीव कर दिया गया है। Post navigation हुड्डा ने दी मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत केंद्र द्वारा हरियाणा राज्य के लिए 1119.95 करोड रूपये स्वीकृत