चण्डीगढ़, 15 जून- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज टवीट कर हरियाणा पुलिस की बहादुरी को सराहा है। विज ने अपने टवीट में कहा है कि ‘‘हरियाणा पुलिस को मिली कामयाबीः चूरू से 17 किलो सोना और 8.92 लाख रुपये लूटकर भागे बदमाशों को उकलाना में दबोचा। बहुत अच्छा किया इसी प्रकार काम जारी रखो।’’

बता दें कि राजस्थान के चूरू से सोमवार को मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी से 17 किलो सोना और 8.92 लाख रूपए कैश लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को हरियाणा पुलिस ने देर रात उकलाना में दबोच लिया। राजस्थान पुलिस बदमाशों के पीछे लगी थी। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा सोना, नकदी और वारदात मंे इस्तेमाल हथियार बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी की शाखा में 3 बजे नकाबपोश युवक घुसे और वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने शाखा के कर्मचारियों से मारपीट की और हार्ड डिस्क भी ले गए। लूट के बाद राजस्थान पुलिस ने हरियाणा पुलिस से संपर्क किया। हरियाणा पुलिस ने उकलाना के सूरेवाला चैक पर नाकेबंदी की थी, वहां कार सवार यूपी के मुजफरनगर निवासी शादाब और पंजाब के डेराबस्सी के अनिश ठाकुर को दबोच लिया गया।

error: Content is protected !!