हिसार, 15 जून  I  मनमोहन शर्मा

 किसान सभा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नम्बरदार व जिला सचिव सतबीर धायल  के नेतृत्व में जिले के विभिन्न गांवों व टोलों से हजारों किसान दिल्ली में टिकरी बॉर्डर के लिये रवाना हुए।  वर्करों में आन्दोलन को लेकर भारी जोश और भाजपा मोदी सरकार के रिवलाफ नारेबाजी की ।

प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने  मंगलवार बताया कि तीनों काले कानूनों को रद्द करवाने, फसल खरीद समर्थन मूल्य का कानून बनाने व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने की मांग को लेकर जिले भर के हजारों किसान दिल्ली पहुंचे। आंदोलन को और तेज किया जाएगा।   

बालसमंद तहसील से कृष्ण कुमार गावड़, प्रधान बलराज बिजला, रघुवीर, जयलाल, प्रदीप डोबी, बलजीत सिंह, ब्लॉक समिति चेयरमैन सतीश पु_ी मैम्बर हिसार तहसील, हनुमान जौहर प्रधान, शमशेर सिंह बाल्मीकि, सूबेङ्क्षसह बूरा, शकुंतला जाखड़, सुनील पृथ्वी गौरखपुरिया, आदमपुर तहसील से नरषोत्तम मेजर, महेन्द्र सिंह स्वामी, अनिल मेहंदा, कृष्ण कुमार सांवत, वेदप्रकाश, कपूर सिंह बगला, सुनील, महेन्द्र सिंह नम्बरदार, बरवाला-उकलाना सतबीर बलौदा, प्रधान, सुभाष थालौड़, भूपसिंह नया गांव, दयानंद ढुकिया, बबली लाम्बा, हांसी से रोहतास मलिक प्रधान, सुखपाल पु_ी, रामकुमार मौला, हवासिंह, धर्मपाल सिंघवा, चेयरमैन सतीश पु_ी के नेतृत्व में हजारों किसानों ने टिकरी बॉर्डर के लिये कूच किया। रोहद टोल पर छोल प्रधान माडूसिंह व कैप्टन शमशेर सिंह मलिक, किसान सभा के प्रांतीय प्रधान फूलसिंह श्योकंद, राष्ट्रीय उपप्रधान का. इन्द्रजीत सिंह, महासचिव सुमित दलाल ने सैंकड़ों किसानों के साथ हिसार से आने वाले किसानों का स्वागत किया।  

error: Content is protected !!