भिवानी/मुकेश वत्स अपनी नौकरी की बहाली की मांग को लेकर पिछले 363 दिनों से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई का धरना आज शुक्रवार को भी जारी रहा। आज के धरने की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला सचिव मदनलाल सरोहा ने कहा कि पीटीआई आंदोलन को चलते हुए एक वर्ष होने को है। इस दौरान विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने पीटीआई आंदोलन में बढ़-चढकऱ भाग लिया। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान ही राकेश मलिक जो कि खंड भिवानी के सक्रिय एवं कर्मठ नेता थे। कल इनका असामयिक निधन हो गया। राकेश मलिक एक बहुत ही जुझारू और कर्मठ नेता थे, जो कि हमेशा कर्मचारियों, किसानों व मजदूरों की आवाज उठाते रहते थे। पीटीआई के हक व अधिकारों की लड़ाई के लिए हमेशा तैयार रहते थे। धरनास्थल पर ही राकेश मलिक के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। आज के क्रमिक अनशन पर उदयभान, सुरेंद्र सिंह, दिलबाग जांगड़ा, गुड्डी देवी जांगड़ा रहे। Post navigation बर्खास्त पीटीआई एक वर्ष से सडक़ों पर लेकिन सरकार बनी हुई मूक: दिलबाग भगवान रूद्र की पूजा हमें शक्ति प्रदान करती है: कृष्णानंद महाराज