लंबित मामलों के त्वरित निपटान के दिए निर्देश हिसार / हांसी , 12 जून। मनमोहन शर्मा डीआईजी बलवान सिंह राणा ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें लंबित मामलों के त्वरित निपटान के निर्देश दिए। बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्ज उपस्थित थे। इस दौरान लम्बे समय से लंबित अभियोगों की प्रगति की समीक्षा की गई व उनके त्वरित निपटान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में शहर व थाना क्षेत्र के इलाकों में प्रभावी गश्त सुनिश्चित करने हेतु विस्तार से विचार विमर्श किया गया। उन्होंने महिला विरुद्ध अपराधों के मामलों में संवेदनशीलता के साथ तुरन्त अपराध पंजीकरण सहित समयबद्ध जांच के निर्देश दिए। इसके साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु मोटर वाहन अधिनियम के सभी प्रावधानों को प्रभावी रूप से लागू करने तथा ट्रैफिक पुलिस को शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी गई। डीआईजी बलवान सिंह राणा ने ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर मामला दर्ज करने के साथ ही सायबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी एनडीपीएस के मामलों में तुरंत व सख्त कार्यवाही अमल में लाएं। बैठक में पुलिस कर्मचारियों के लिए कल्याण योजनाओं के बारे में भी चर्चा की गई। पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि वे आमजन से सामंजस्य बनाए रखे। डीआईजी ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना महामारी के दौरान मास्क पहनने संबंधित निर्देशों का पालन करे और सामाजिक दूरी बनाकर रखें। अगर किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि के बारे में पता चले तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस कट्रोल रूम को सूचित करे। Post navigation दो चुटकी सिंदूर की कीमत कौन जाने संस्कृत भाषा मानवता और नैतिकता से परिपूर्ण भाषा : निर्देशक दिनेश शास्त्री