चण्डीगढ, 11जून:-हरियाणा रोङवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के वरिष्ठ राज्य उप-प्रधान बलवान सिंह दोदवा ने ब्यान जारी करते हुए बताया कि आज महाप्रबंधक ने डिपो कमेटी की बैठक बुलाई। बैठक एक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। आज बैठक में मुख्य रूप से धन सिंह गुहणा,विनोद तिहाङा व अनील कुमार आदि नेता शामिल थे। बैठक में उजागर हुए घोटाले व कर्मचारियों की लम्बित पङी सभी मांगो पर विस्तार से चर्चा हुई। महाप्रबंधक ने फर्जी बिल पास करवाने को लेकर श्री सुरज राठी द्वारा लगाये गये आरोप पर कहा कि इसकी गहनता से निष्पक्ष जांच करवाई जायेगी, जिसके लिए डिपो अधीक्षक को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। महाप्रबंधक ने यह भी आश्वासन दिया कि जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसको सख्त से सख्त सजा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि महाप्रबंधक ने डिपो स्तर की समस्याओं को लेकर भी विश्वास दिलाया कि पात्र कर्मचारियों के एसीपी व एलटीसी का निपटान इसी महीने किया जायेगा। पिछले काफी लम्बे अरसे से बकाया एरियर, शिक्षा भत्ता,रात्रि भत्ता व मैडिकल बिल आदि की अदायगी2 महीने के अन्दर कर दी जायेगी। महाप्रबंधक ने यह भी विश्वास दिलाया कि कर्मचारियों के लम्बित पङे सभी केसों का निपटारा भी कर्मचारियों के प्रति सहानुभूति रखते हुए जल्दी किया जायेगा। महाप्रबंधक की सकारात्मक सोच से युनियन की सन्तुष्टी होने के बाद महाप्रबंधक का आभार व्यक्त किया। Post navigation आगामी 15 जून से प्रदेश में होगा सीरो-सर्वे- स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा में बड़े पैमाने पर कोरोना से मौत के आंकड़ों को छिपा रही है सरकार – दीपेंद्र हुड्डा