चंडीगढ़, 9 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बृहस्पतिवार को प्रदेश की जनता को 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे। परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन मुख्यमंत्री चंडीगढ़ से वर्चुअली करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन परियोजनाओं से प्रदेश के 16 जिलों के लोग लाभान्वित होंगे। इन परियोजनाओं को जनता को समर्पित करने के अवसर पर जहां मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल चंडीगढ़ से कार्यक्रम में शामिल होंगे, वहीं जिलों में मंत्री, सांसद और विधायक कार्यक्रम में भाग लेंगे। Post navigation हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की दसवीं कक्षा का परिणाम 11 जून को, 12वीं का भी जल्द घोषित किया जाएगा : शिक्षा मंत्री हरियाणा में आईटीआई करने वाले युवा अब अपने हुनर के हिसाब से विदेशों में भी नौकरियां हासिल कर सकेंगे