कविता वाल्मीकि ने जजपा के शीर्ष नेतृत्व का किया धन्यवाद पंचकूला ,9 जून : जननायक जनता पार्टी ने अपने महिला प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है जिसमे पंचकूला वार्ड नं 6 से पार्टी की टिकट पर नगरनिगम पंचकूला का चुनाव लड़ कर अच्छे मत प्राप्त करने वाली कविता वाल्मीकि को प्रदेश उपप्रधान बनाया गया है। इस नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कविता वाल्मीकि व उनके पति जसबीर जस्सी व जजपा जिला शहरी प्रधान ओपी सिहाग ने जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, विधायक नैना सिंह चौटाला, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण ,पार्टी कार्यलय सचिव रणधीर सिंह व अन्य वरिष्ठ नेताओं का बहुत धन्यबाद किया । ओपी सिहाग ने कहा कि पार्टी द्वारा वाल्मीकि समाज की महिला को प्रदेश स्तर का पद देकर उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला व पार्टी नेतृत्व ने सारे पंचकूला के वाल्मीकि समाज का दिल जीत लिया है, इस मोके पर युवा नेता जसबीर बिड़लान ने कहा कि उनका समाज इस नियुक्ति के लिए डॉ अजय चौटाला व दुष्यन्त चौटाला का हमेशा ऋणी रहेगा । जजपा महिला प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नवनियुक्त कविता वाल्मीकि ने पार्टी को पूरा विश्वास दिलाया कि वो और उनकी पूरी टीम पार्टी को पंचकूला में और ज्यादा मजबूत बनाएंगे ,वो अपने साथ वार्ड 6 तथा अन्य वार्डो से महिलाओं को जोड़ेगी। कविता ने कहा कि महिला प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी जो पार्टी ने सौंपी है ,वो उसको बड़ी शिद्दत से निभाएंगी । Post navigation पंचकूला नगर विकास प्राधिकरण बनाए जाने के बिल्कुल विरुद्ध नहीं: चंद्रमोहन मानवता के लिये किया गया कार्य आपकी जिंदगी की धरोहर है —- सौम्य शंकर बोस