भिवानी/शशी कौशिक एक दिन का धरना प्रदर्शन करके एडीसी राहुल नरवाल को जिला प्रधान मूर्ति बजारणियां की अगुवाई में मांग पत्र दिया गया। पोषण ट्रैक डाउनलोड के लिए विभाग वर्कर्स पर दबाव बना रहा है। विभाग ने ना ही तो स्मार्ट फोन, सिम,नेट का खर्चा व ट्रेनिंग दे रखी। बगैर इन सबके एप डाउनलोड कैसे हो सकता है? हम कार्य करने के लिए तैयार है। लेकिन पहले हमें ये सभी उपलब्ध करवाये। क्योंकि सभी वर्कर्स के पास फोन नहीं है। आज शुक्रवार को जिला भिवानी मे गांव पहलादगढ़ में आंगनबाड़ी वर्कर की करोना पाजिटिव से मौत हो गई। भिवानी में एक आंगनवाड़ी वर्कर को ड्यूटी के दौरान कुत्ते ने काट लिया था। लेकिन प्रशासन और विभाग ने उसके लिए कुछ नहीं किया। आंगनबाड़ी वर्कर्स की करोना सर्वे मे ड्यूटी लगा रखी है। लेकिन मास्क, सेनिटाइजर, ग्लाउज कुछ भी सेफ्टी नहीं दे रखी। पिछले साल से अब तक हमारी आंगनबाड़ी हैल्थ वर्करों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर फिल्ड मे ड्यूटी दे रही है और डोर टू डोर राशन वितरित कर रही है। सरकार से मांग करते हैं कि इस पोषण टै्रकर एप पर रोक लगाई जाये और करोना मे शहीद हुई आंगनबाड़ी वर्कर के परिवार को वहीं बीमा राशि दी जावे जो अन्य कर्मचारियों को दी जाती हैं। सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का सिर्फ झूठा नाटक कर रखा है। हम बेटी भी हैऔर बेटियों की जननी भी हैं तो हमारे साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रखा है। सरकार ने 2018 मे लगातार दो महीने तक धरना मांगों पर समझौता कर के उठाया था। लेकिन मांगों को आज तक लागू नहीं किया है। सितंबर 2018 मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1500 वर्कर, 750 हैल्पर को दिवाली का तोहफा कहकर मानदेय की बढोतरी की घोषणा की थी, जो आज तक लागू नहीं किया है। सरकार जल्द ही इन सभी को लागू करें वरना मजबूर होकर फिर 2018 की तरह धरना प्रदर्शन करने के लिए रोड़ पर आना पड़ेगा। आज के धरने में जिला उपप्रधान प्रेमलाल, जिला सचिव सरोज चहल,बवानीखेड़ा प्रधान मुन्नी, तोशाम प्रधान लक्ष्मी, बहल प्रधान सिलोचना,लोहारू प्रधान बिमला, भिवानी अरबन से ईश्वर, सनीता ,शशि कौशिक, और पुरे जिला से आई संतोष, कविता, अनिता, राजबाला, कमला, मंजू शामिल रही। Post navigation खेेलों में भारत का नाम विश्व पटल पर चमकाने वाले पीटीआई खा रहे है दर-दर की ठोकर: जांगड़ा गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्री की बिक्री को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर सीएम फ्लाईंग ने मारे छापे