एचएयू में पर्यावरण दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हिसार : 7 जून – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के बॉटनी एंड प्लांट फिजियोलोजी डिपार्टमेंट की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से पहली कक्षा से लेकर कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के कुल 188 प्रतिभागियों ने बड़े उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रेसिडियम स्कूल की विदुषी जैन ने कक्षा 1 से 2 व लावन्य ने कक्षा 3 से 5, कैंपस स्कूल की तनिष्का ने कक्षा 6 से 10 व उर्वी ने कक्षा 11 से 12 और गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यालय से सचिन ने कॉलेज स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में होली फैमिली कान्वेंट स्कूल से दूसरी कक्षा की भव्या, प्रेसिडियम स्कूल से पांचवी कक्षा की भानवी, आठवीं कक्षा की अनविता व गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यालय से मनीषा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया। अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में प्रेसिडियम स्कूल से पहली कक्षा के आहिल मेहता, पांचवी कक्षा की आदविका गुप्ता, कैंपस स्कूल से आठवीं कक्षा की रिद्दी सैनी, नौवीं कक्षा की अस्मिता पानु तथा गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यालय से आयुषी शर्मा ने कॉलेज स्तर में प्रथम स्थान हासिल किया। हिंदी भाषण प्रतियोगिता में प्रेसिडियम स्कूल से आठवीं कक्षा की अस्मिता वर्मा प्रथम, होली एंजल स्कूल से आठवीं कक्षा की परिक्रमा दहिया द्वितीय और कैंपस स्कूल से सातवीं कक्षा की निमिता तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन पीएचडी के विद्यार्थी मनीष जांगड़ा व पूजा अहलावत ने किया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजवीर सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दीप्ती रानी रही प्रथमइसी प्रकार दूसरे कार्यक्रम में छात्र कल्याण निदेशालय की लिटरेरी एंड डिबेटिंग सोसाइटी द्वारा ऑनलाइन निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। निबंध लेखन का विषय एक स्वस्थ समाज के लिए बेहतर वातावरण-कोरोना महामारी से सबक रखा गया। इन प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के व अन्य शिक्षण संस्थाओं के 57 स्नातक व स्नातकोत्तार स्तर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय की तृतीय वर्ष की छात्रा दीप्ती रानी सहरावत ने प्रथम स्थान, कृषि महाविद्यालय के तृतीय वर्ष के छात्र अक्षय मेहता ने द्वितीय स्थान और कृषि महाविद्यालय की तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी सिमरन मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह दहिया ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। Post navigation नेता और किसान आंदोलन युवाओं की आइकाॅन बन सकूं , यही तमन्ना : रीना भट्टी