पंचकूला। हारट्रौन आईटी प्रोफेशनल संघ की राज्य कमेटी हरियाणा के आह्वान पर पूरे हरियाणा के अलग-अलग विभागों में कार्यरत आईटी प्रोफेशनलस ने हरियाणा के कांग्रेसी नेता व पूर्व राजस्व मंत्री निर्मल सिंह द्वारा किए गए ट्विट और फेसबुक पोस्ट पर 25000 कमेंट करते हुए सभी आईटी प्रोफेशनल को पक्का करने, पिछले 2 साल से लंबित वेतन वृद्धि की फाइल को अप्रूव करने, एलटीसी जारी करने, डी ए का लाभ देने, सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2017में दिये गये फैसले के अनुसार  समान काम समान वेतन देने, मैडिकल का लाभ देने, कोविड के दौरान ड्यूटीरत आईटी प्रोफ़ेशनलस की हुई मृत्यु के कारण आईटी प्रोफेशनल्स के घरवालों को मृत्यु लाभ देने तथा अन्य मांगों को लेकर अभियान चलाया

हरियाणा आईटी प्रोफेशनल संघ के राज्य उपप्रधान वीरेंद्र ढ़ाण्ढा व प्रैस सचिव दीपांशु ने संयुक्त रुप से प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि उपरोक्त सभी मांगों को लेकर हरियाणा के अलग-अलग विभागों में कार्यरत लगभग 4000 आईटी प्रोफेशनल पिछले 2 वर्षों से संघर्षरत हैं जिसके तहत इस आंदोलन के तहत हरियाणा के आईटी प्रोफेशनल की मुख्य मांग वर्ष 2019 से आईटी प्रोफेशनल की वेतन वृद्धि की फाइल आईटी विभाग के उच्च अधिकारियों के पास लंबित पड़ी हुई है, जिसके कारण हरियाणा के आईटी प्रोफेशनल को बहुत ही कम मानदेय के साथ काम करना पड़ रहा है जो आईटी प्रोफेशनल्स 15से 20वर्षों से कार्यरत हैं जबकि इस फाइल को निकलवाने के लिए पूरे हरियाणा में आईटी प्रोफेशनल संघ ने अपने आंदोलन के तहत हरियाणा के सभी विधायकों को ज्ञापन पत्र सौंपे गये है तथा इसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा गए हैं सभी मंत्रियों को भी इस मामले से बार बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन आईटी विभाग के उच्च अधिकारियों की कार्यप्रणाली सही ना होने की वजह से पिछले 2 वर्षों से हरियाणा के आईटी प्रोफेशनल कम मानदेय के साथ गुजारा करने को मजबूर है 

शमशाद ने बताया कि आज पूरे हरियाणा में सरकार को केंद्र के स्तर पर आईटी की सेवाएं देने के लिए तथा हरियाणा राज्य को डिजिटल बनाते हुए, केंद्रीय स्तर पर पहला पुरस्कार दिलवाने में हरियाणा के आईटी प्रोफेशनल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसको सरकार ने भी स्वीकार किया है। लेकिन इसके बावजूद भी हरियाणा सरकार आईटी प्रोफेशनल के वेतन वृद्धि की फाइल पिछले 2 वर्षों से लटकाए हुए हैं ऐसे में आईटी प्रोफेशनल को 15 से ₹20हजार में ही गुजारा करना पड़ रहा है जबकि महंगाई अपने चरम पर पहुंची हुई है 

महिला कर्मचारी प्रीयंका और कोमल कौशिक ने बताया कि यह हरियाणा सरकार के आईटी विभाग के उच्च अधिकारियों की नाकामी ही समझी जानी चाहिए जिसकी वजह से आज आसमान छूती महंगाई के दौर में हरियाणा को अपनी मेहनत के दम पर दिन रत काम करके  पूरे देश में प्रथम स्थान दिलवाने वाले आईटी प्रोफेशनल इतने कम मेहनताने में गुजारा करने को मजबूर हैं वरुन कौशिक ने बताया कि पिछले सप्ताह ही  ट्विटर पर अभियान चलाते हुए हरियाणा के आईटी प्रोफेशनल ने लगभग 10000 ट्वीट किए थे 

उसी कड़ी में  पूरे हरियाणा के लगभग 4000 आईटी प्रोफेशनल ने फेसबुक हरियाणा के पूर्व राजस्व मंत्री व कांग्रेस नेता निर्मल सिंह द्वारा आज फेसबुक पर हारट्रौन के तहत लगे हुए कच्चे कर्मचारियों के समर्थन में पोस्ट करने के बाद सुबह से ही अभियान चलाया था जिसके तहत उनके पोस्ट पर लगभग 25000 कमेंट शाम 6:00 बजे तक किए गए तथा हरियाणा सरकार से मांग की गई कि हरियाणा को आईटी सेवाओं के लिए पूरे देश में प्रथम पुरस्कार दिलवाने वाले आईटी प्रोफेशनल की वेतन वृद्धि की फाइल तुरंत प्रभाव से अप्रूव की जानी चाहिए।

error: Content is protected !!