पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण समय की मांग फतह सिंह उजाला पटौदी । जननायक जनता पार्टी पटौदी इकाई के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पटौदी में शहीद स्मारक परिसर में पौधारोपण किया गया । पटौदी में शहीद स्मारक परिसर में जननायक जनता पार्टी r के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न किस्मों के पौधे लगाने के साथ इन के पालन पोषण का भी संकल्प लिया गया । इस मौके पर पटौदी पंचायत समिति के पूर्व वाइस चेयरमैन सुनील कुमार ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन के लिए पौधारोपण समय की मांग बन चुका है । प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक पौधा लगाकर उसके वृक्ष बनने तक पालन पोषण की जिम्मेदारी अपने आप ही स्वीकार कर लेनी चाहिए। इतना ही नहीं आने वाली पीढ़ी के स्वस्थ जीवन के लिए भी पौधारोपण के साथ-साथ पृथ्वी पर हरियाली का होना जरूरी है । वैसे भी जहां कहीं हरियाली हो , वहां मन को एक असीम सुकून भी प्राप्त होता है । प्रकृति के संतुलन और मानव जीवन में पेड़ पौधों के महत्व को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है । हरे भरे पेड़ पौधों से जहां प्रत्येक जीव को ऑक्सीजन प्राप्त होती है , वहीं अनेक पक्षियों को उनके रहने काली स्थान उपलब्ध होता है । उन्होंने कहा कुछ कार्य जीवन में हम सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज और राष्ट्र हित में भी करते रहने चाहिए । इस मौके पर डॉक्टर यशवीर यादव, जय सिंह, कृष्ण सहित अन्य के द्वारा भी पटौदी में शहीद स्मारक परिसर में विभिन्न किस्मों के अपने हाथों से पौधे लगाए गए। Post navigation स्वस्थ जीवन का आधार ही शुद्ध पर्यावरण: एसएमओ नीरू वृक्ष मानवता और संस्कृति के पोषक और वाहक: एसपी जरावता