कर्नल डॉक्टर तरुण कौल हार गए जिंदगी की जंग

स्वामी अमरदेव अस्पताल पटौदी के निदेशक थे डॉ तरुण कौल

फतह सिंह उजाला

पटौदी ।   एक सैनिक का जीवन जीवट और अनुशासित होता है । यही जीवट और अनुशासन सैनिक को अंतिम समय तक किसी भी क्षेत्र में संघर्ष करने सहित विजय प्राप्त करने के लिए हार नहीं मानने का सबसे मजबूत हथियार भी होता है । लेकिन कोरोना कॉविड 19 जैसी महामारी के कारण एक से एक जीवटधारी  जिंदगी की जंग हारते चले आ रहे हैं ।

ऐसे ही जीवटधारी सैनिक रिटायर्ड कर्नल डॉक्टर तरुण कौल भी कोरोना के कारण जिंदगी की जंग हार गए । मौजूदा समय में कर्नल डॉ तरुण कौल स्वामी अमरदेव अस्पताल पटौदी के निदेशक के रूप में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय थे । जानकारी के मुताबिक 2 जून को सुबह कर्नल डॉ तरुण कौल भी कोविड-19 से मुकाबला करते हुए जिंदगी की जंग को नहीं जीत सके । स्वामी अमरदेव अस्पताल पटौदी का उद्घाटन हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के द्वारा स्वामी अमरदेव अस्पताल के निदेशक डॉ तरुण कौल और आश्रम हरी मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर धर्म देव की मौजूदगी में 31 जनवरी 2017 को किया गया । कुछ दिन पहले ही डॉक्टर तरुण कौल के द्वारा जिला प्रशासन से अनुरोध करके स्वामी अमरदेव अस्पताल में कोविड केयर सेंटर की भी शुरुआत की गई। जिससे कि कोविड-19 परड़ितों का पटौदी जैसे पिछड़े इलाके में बेहतर तरीके से उपचार किया जा सके। स्वामी अमरदेव अस्पताल पटौदी के निदेशक कर्नल डॉ तरुण कौल के असामयिक निधन पर मेजबान संस्था के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज, अस्पताल की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ शशि कौल, डॉक्टर रोली तिवारी, पटौदी नागरिक अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीरू यादव, एडवोकेट सुरेंद्र धवन सहित स्वामी अमरदेव अस्पताल के समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों एवं स्टाफ सहित आश्रम हरी मंदिर संस्थान मैं कार्यरत शिक्षाविदों व अन्य लोगों के द्वारा अपनी संवेदनाएं व्यक्त की गई है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!