चंडीगढ़ -02 जून-पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने अपने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना एवं यूनिट प्रभारियों को अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिये हुये है। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुये जिले के सी0आई0ए0-2 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने निर्माणाधीन संसद भवन का सरिया चोरी कर बेचने की फिराक में आरोपियों को ट्रक सहित गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी विक्रम पुत्र राजबीर निवासी फरमाणा, रितिक पुत्र सतपाल निवासी जाटी कलां हाल सुलतानपुरी दिल्ली, सतपाल पुत्र राजेन्द्र व प्रियंका निवासी फाजिलपुर जिला सोनीपत के रहने वाले है।

इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि सी0आई0ए0-2 स्टाफ सोनीपत में नियुक्त मुख्य सिपाही सोमबीर सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में गांव कैलाना की सीमा में मौजूद था कि इन्हें अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि तीन युवक ट्रक न0 एच0आर0-69बी0-0049 में निर्माणाधीन संसद भवन का सरिया चोरी कर बेचने की फिराक में घुम रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों को ट्रक सहित धर दबोचा। नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान विक्रम पुत्र राजबीर निवासी फरमाणा, रितिक पुत्र सतपाल निवासी जाटी कलां हाल सुलतानपुरी दिल्ली व सतपाल पुत्र राजेन्द्र निवासी फाजिलपुर के रूप में दी। ट्रक के अन्दर 26 टन सरिया मिला। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना गन्नौर में अभियोग दर्ज किया गया।

अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस सरिये को प्रियंका निवासी फाजिलपुर ने अपने रिश्तेदार के माध्यम से टाटा प्रोजेक्ट कीर्ति नगर दिल्ली से निकलवाया था और बेचने की फिराक में घुम रहे थे। अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये घटना में संलिप्त आरोपी प्रियंका निवासी फाजिलपुर को भी गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

error: Content is protected !!