अब तक 23 कैंप लगाकर 3094 लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन, किया जा रहा है जागरूक हिसार : 28 मई -चौधरी चरण सिहं हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार सहित प्रदेश के प्रत्येक जिले में स्थापित अनुसंधान एवं कृषि विज्ञान केंद्रों पर मेगा वैक्सीनेशन कैम्प लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया था। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने बताया कि विश्वविद्यालय सदैव किसानों व कर्मचारियों के हित के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि अब तक विश्वविद्यालय कैंपस और बाहरी केंद्रों पर कुल 23 वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किए जा चुके हैं। इनमें सभी कृषि विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्रों के इंचार्जों की ओर से केंद्र द्वारा गोद लिए गए नजदीकी गांवों के किसानों व केंद्र के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा किसानों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 3094 लोगों को लग चुकी है वैक्सीन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने बताया कि अब तक विश्वविद्यालय परिसर सहित विभिन्न बाहरी केंद्रों पर 23 वैक्सीनेशन कैंप लगाकर 3094 लोगों को वैक्सीन लगवाई जा चुकी है। इनमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने बताया कि कैम्प के दौरान राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पूरी तरह से पालना की जा रही है। भविष्य में भी लगातार इस प्रकार के कैंप जारी रहेंगे। अभी तक 11 बाहरी केंद्रों पर लगाए जा चुके हैं कैंप कुलपति ने बताया कि विश्वद्यिालय के बाहरी केंद्रों पर अभी तक 11 वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए जा चुके हैं। इनमें कृषि विज्ञान केंद्र झज्जर, जींद, मंडकोला, महेंद्रगढ़, भिवानी यमुनानगर, रोहतक, सोनीपत, सदलपुर और करनाल शामिल हैं। बाहरी केेंद्रों पर आयोजित किए गए कैंपों में 1283 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई गई जिसमें 18 से 44 आयुवर्ग और 45 साल से अधिक आयुवर्ग के लोग शामिल थे। इसके अलावा शेष बचे हुए बाहरी केंद्रों पर जल्द ही कैंप लगाए जाएंगे। स्वयंसेवक कर रहे हैं जागरूक इन सभी कैम्पों में एनसीसी के कैडेट कोरोना महामारी के लिए केंद्र व राज्य सरकार की हिदायतें जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी व सेनेटाइजेशन की पालना के लिए सहयोग कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के रेडक्रॉस इकाई, एनएसएस व एनसीसी इकाई के स्वयंसेवक कैंपों की सफलता के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि ये सभी स्वयंसेवक अपने-अपने गांवों व उन सभी स्थानों के माध्यम से जहां वे रहते हैं, लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे। साथ ही कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित करेंगे। इसमें युवाओं, महिलाओं व किसानों को प्रमुखता से जागरूक किया जाएगा। Post navigation खुद डाॅक्टर होना बड़े काम आ रहा है कोरोना से निपटने में : प्रियंका सोनी मंडलायुक्त हिसार द्वारा किसान नेताओं को अपील