चण्डीगढ़, 24 मई- हरियाणा स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक डॉ वीना सिंह ने मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे अपने प्रकाशन के माध्यम से ‘टीबी मुक्त भारत’ की आवाज़ को जन-जन तक पहुचाएं ताकि लोगों को टीबी (क्षय रोग) के लक्षणों एवं इससे बचाव के बारे में जागरूक करके इस रोग को जड़मूल से समाप्त किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डा. वीना सिंह आज राज्य टीबी उन्मूलन समिति, पंचकूला द्वारा टीबी रोग उन्मूलन को लेकर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों, विभिन्न समाचार पत्रों एवं टेलीविजन जर्नलिस्टों की वर्चूअल माध्यम से आयोजित वर्कशॉप को संबोधित कर रही थीं। बैठक में अतिरिक्त निदेशक डा. वी के बंसल व डा. अनुज जांगड़ा भी मौजूद थे। महानिदेशक ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2025 तक देश में टीबी जैसी खतरनाक बीमारी को खत्म करने का संकल्प लिया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ का नारा दिया गया है। इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दिशा में गंभीरता व योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीबी रोग को जड़मूल से खत्म करने के लिए सामूहिक संकल्प के साथ धरातल पर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ झोपड़-पट्टियों, ईंट-भ_ïों, मजदूर कॉलोनियों व जिला जेल पर फोकस किया जाए ताकि कोई भी टीबी पीडि़त व्यक्ति उपचार से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीबी को जड़मूल से खत्म करने के लिए जब सभी एकजुट होकर आगे आएंगे और सभी का सहयोग मिलेगा, तभी हमारा यह नारा ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ सफल होगा। स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के अतिरिक्त निदेशक डा. वी के बंसल ने कहा कि प्रदेश में टीबी रोग को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर है तथा इस पर काबू पाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा टीबी पीडि़तों को नि:शुल्क जांच, नि:शुल्क इलाज व नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करवाने के अलावा इलाज के दौरान पोषण भत्ते के रूप में 500 रुपए प्रति माह दिये जाते हंै। इसके अतिरिक्त, टीबी के नए मरीज को सरकारी अस्पताल में रैजिस्टर्ड करवाने वाले को 500 रुपये प्रोत्साहन भत्ता दिया जाता है। उन्होंने आह्वïान किया कि ‘टीबी मुक्त भारत’ के मिशन की सफलता के लिए समाज का हर वर्ग आगे आकर अपना सहयोग व योगदान दें और ग्रामीण स्तर पर प्रचार-प्रसार के माध्यम से नागरिकों को टीबी उन्मूलन के बारे में जागरूक करें। विश्व स्वास्थ्य संगठन के कंसलटेंट डॉ अनुज जांगडा द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से राज्य टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के बारे अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम से राज्य टीबी उन्मूलन समिति हरियाणा की डॉ सुषमा अरोड़ा, डॉ वर्षा, डॉ अंजलि अरोड़ा, डॉ रीटा कालरा, नागरिक अस्पताल, पंचकूला की एसएमओ श्रीमती सरिता के अतिरिक्त आईईसी अधिकारी व अन्य कर्मचारीगण जुड़े। Post navigation राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने पूर्व राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाडिय़ा व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शान्ति पहाडिय़ा को श्रद्धांजलि दी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने करनाल से ‘संजीवनी परियोजना’ की पायलट परियोजना का शुभारंभ किया