कोरोना में अकाल मृत्यु का ग्रास बने, उनके परिवारों की मदद मिले.
एसोसिएशन गुरूग्राम के पदाधिकारियों के बीच हुई ऑनलाइन मीटिंग

फतह सिंह उजाला

पटौदी। हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन गुरूग्राम के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन मीटिंग कर के चर्चा की कि आज कोरोनाकाल में सबसे गम्भीर मुद्दा ये है कि जो हमारे अध्यापक साथी  कोरोना के कारण अकाल मृत्यु का ग्रास बन गए हैं उनके परिवारों की मदद कैसे की जाए ? सभी पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर जिला प्रधान अमित भारद्वाज ने बताया कि ऐसे परिवारों की अस्थाई आर्थिक मदद तो हम भी व अन्य साथी कर ही रहे हैं किंतु हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन अस्थाई नही अपितु ऐसे परिवारों की स्थाई मदद के लिए प्रयासरत है।

जिला महा सचिव रणबीर सिंह एवं जिला उप प्रधान सुनील अग्रवाल ने बताया कि जो कर्मचारी अकाल मृत्यु का ग्रास बने हैं, उनकी सामाजिक सुरक्षा हेतु जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम के माध्यम से राज्य सरकार को प्रार्थना पत्र भेजा गया है । जिसमे निम्न मांगे कार्यकारिणी की तरफ से रखी गई हैं, ताकि कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके परिवार को सामाजिक सुरक्षा मिल सके।कार्यकारिणी ने बिंदुवार निम्न मांगें हरियाणा सरकार से रखी हैं।

ह.प्रा.टी. एसोसिएशन की प्रमुख मांग
जिला स्तर पर ही मृतक कर्मचारी के सभी लाभ 15 दिन के अंदर भुगतान किए जाए जैस इएल, डैथ ग्रेचुयटी, इयू ग्रेसिया, जीपीएफ, सेलरी, एनपीएस सहित अन्य भत्ते। वर्तमान कोरोना महामारी के विकराल रूप को देखते हुए एक्स ग्रेशिया  के नियमों में ढील दी जाए ,  जिसका  लाभ अधिक से अधिक परिवारों को मिल सके। एनपीएस के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के लिए  एनपीएस योजना केंद्र  इंप्लीमेंटेशन रूल 2021 गजट नोटिफिकेशन दिनांक 30 मार्च 2021 के समान लागू होनी चाहिए । कर्मचारी के एनपीएस खाते में हरियाणा सरकार भी केंद्र के समान 14 प्रतिशत राशि डालें। नियम के अनुसार हरियाणा सरकार भी एनपीएस के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों की सेवा के दौरान मृत्यु होने या निशक्त होने पर केंद्र के समान पेंशन का लाभ ओपीएस के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों की तरह एनपीएस के कर्मचारियों को भी दें। सभी प्रकार के कर्मचारी रेगुलर, अडोक, गेस्ट  करोना महामारी के दौरान करोना ड्यूटी करते हुए यदि किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसे कोरोना वारियर्स मानते हुए एक करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाए। डैथ ग्रेचुयटी को हरियाणा सरकार केंद्र की तर्ज पर ही लागू करें। ऑनलाइन मीटिंग में कमल शर्मा मुख्य सलाहकार, सुरेन्द्र सिंह खण्ड गुरुग्राम प्रधान, आरती सैनी खण्ड सचिव , अजय बेरी खण्ड फर्रुखनगर प्रधान, रेनू मेहरा खण्ड पटौदी प्रधान, कविता रानी उप प्रधान, सोहना कार्यकारिणी से सुरेन्द्र सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।।

error: Content is protected !!