भारत में संचार क्रांति और पंचायती राज के जन्मदाता थे स्वर्गीय श्री राजीव गांधी – सज्जन सिंह नरवाना

नरवाना – भारतीय राष्ट्रीय इंदिरा गांधी किसान मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जन सिंह नरवाना ने भारत के अभूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गरीब बस्तियों और झुग्गी झोपड़ियों में आटा, दाल,चावल, मसाले ,फल,सैनेटाइजर और मास्क बांटे ।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के निर्देशानुसार आज यह निर्णय लिया गया था कि स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी का शहीदी दिवस कोरोना महामारी की वजह से सामूहिक रूप से एकत्रित ना होकर अलग अलग जगहों पर गरीब,मजदूर बस्तियों में आटा, दाल,चावल फल,सब्जियां, सैनेटाईजर और मास्क का वितरण किया जाए।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आदरणीय श्री विवेक बंसल जी और प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय बहन कुमारी शैलजा जी के निर्देशानुसार आज अलग अलग जगहों पर जाकर राशन, फल, मास्क और सैनेटाइजर वितरण किया गया । इस अवसर पर मास्टर राजकुमार ग्रोवर, मास्टर सुशील कुमार पीटीआई, जगदीप, रिम्पी आहूजा, एडवोकेट अनिल कुमार, प्रवीण ग्रोवर,सुनील कुमार शर्मा,रविंद्र चोपड़ा, रामनिवास आदि साथियों ने योगदान दिया ।

error: Content is protected !!