चण्डीगढ,18मई:-हरियाणा रोङवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान दलबीर किरमारा,वरिष्ठ राज्य उप-प्रधान बलवान सिंह दोदवा, महासचिव आजाद गिल,उप- महासचिव जगदीप लाठर व चेयरमैन सुरेश लाठर ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए मांग की है कि उत्तर प्रदेश के परिवहन कर्मचारी व हरियाणा प्रदेश के स्वास्थ्य व पुलिस कर्मचारियों की तर्ज पर कोरोना से मृतक रोङवेज कर्मचारियों को भी 50लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। किरमारा,दोदवा व गिल ने बताया कि प्रदेश में कोरोना महामारी एक विकराल रूप धारण कर चूकी है तथा स्वास्थ्य, पुलिस व रोङवेज के कर्मचारी अपने परिवारों की प्रवाह न करते हुए संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। कोरोना काल में अपनी डयूटी करते हुए कोरोना से संक्रमित होकर काफी कर्मचारी अपने प्राण गंवा चुके हैं। सरकार द्वारा कोरोना से जान गंवाने वाले पुलिस व स्वास्थ्य कर्मचारियों के परिवारों को तो 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान कर दिया है लेकिन मृतक रोङवेज कर्मचारियों के परिवारों साथ सौतेला व्यवहार करते हुए उनको इस लाभ से वंचित रखा गया है जो निन्दनीय है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में ही नहीं बल्कि देश व प्रदेश पर आई हर संकट की घड़ी में रोङवेज का कर्मचारी एक योद्धा के रूप में अग्रणी भूमिका निंभाता है लेकिन प्रदेश सरकार हर बार इनकी अनदेखी करके मनोबल बढ़ाने की बजाय गिराने का काम करती है। इसलिए युनियन मांग करती है कि सरकार अपनी दोगली नीति छोड़कर रोङवेज कर्मचारियों को भी कोरोना योद्धा घोषित करे तथा कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के परिवारों को भी आर्थिक सहायता के तौर पर 50 लाख रुपये की राशि देने का ऐलान करे। Post navigation गुरुग्राम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फरीदाबाद स्थित मेट्रो अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए अतिरिक्त 100 बेड की सुविधा और गुरुग्राम के पटौदी…. तुरंत प्रभाव से 3 एचसीएस अधिकारियों को उनकी वर्तमान जिम्मेवारियों के अतिरिक्त कार्यभार सौंपा