हरियाणा : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य में ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित किया

चंडीगढ़, 15 मई, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित किया गया है। इसके बाद इन मामलों का पता चलने पर डॉक्टर्स को संबंधित सीएमओ को रिपोर्ट देनी होगी।       

 स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लैक फंगस रोग को हरियाणा में अधिसूचित कर दिया गया है।  अब राज्य के किसी भी सरकारी व निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस के मामले मिलने पर उसकी सूचना स्थानीय जिले के सीएमओ को करनी होगी ताकि बीमारी की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जा सके।         

श्री विज ने कहा कि बीमारी के उपचार के लिए पीजीआईएमएस रोहतक के वरिष्ठ चिकित्सक प्रदेश में कोरोना का इलाज कर रहे सभी डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे और उन्हें ब्लैक फंगस के इलाज के संबंध में जानकारी देंगे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!