इलाके के बीडीओ के मुताबिक बक्सर से सटे यूपी के दो गाँव मे 500 लाशें पड़ी हुई है बक्सर जिले के चौसा गंगा घाट पर चार दर्जन से ज्यादा शव नदी में तैरते मिलने के बाद हड़कंप मच गया। शव मिलने के बाद क्षेत्र में बड़ी महामारी फैलने का डर है। बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी में मृत्यु होने के बाद लोग शव को जैसे तैसे श्मशान घाट पर लोग गंगा नदी फेक चले जा रहे है। कोरोना महामारी में मृत्यु होने के बाद लोग शव को जला भी नहीं रहे है। वही तैरते शवो के मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। इलाके के बीडीओ के मुताबिक यूपी से इन लाशों के गंगा में बह के आने की आशंका है। बीडीओ के मुताबिक ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि यूपी के बीरपुर और बारे गाँव से ये लाशे बहकर आ रही है और उस गाँव मे 500 से ज्यादा लाशें अभी भी पड़ी हुई है। Post navigation चुनाव आयुक्त जो अपने संवैधानिक पद की गरिमा का प्रति गंभीर …….. हाकी के जादूगर ध्यानचंद के परिवार के सबसे बड़े चिराग मोहन सिंह भाई साहब नही रहे–