चंडीगढ़, 9 मई- खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा के अधिकारियों ने फरीदाबाद के दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए दवाओं की कालाबाजारी करने वालों से 10 वायल रेमडेसिविर बरामद कीं हैं। इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके विरूद्घ ईसी एक्ट, ड्रग्स एक्ट, डीएम एक्ट, आईपीसी 420 और 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड -19 के प्रबंधन के लिए उपयोग की जाने वाली आवश्यक दवाओं की ब्लैक-मार्केटिंग व ओवरचार्जिंग के मामले सामने आ रहे हंै। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी रखते हुए अब तक विभिन्न जिलों में 15 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की हैं। श्री विज ने कहा कि कोविड -19 के प्रबंधन के लिए आवश्यक दवाओं के सुचारू वितरण हेतु सरकार ने विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं और एक विशेषज्ञ समिति का गठन भी किया है। इसके अलावा, हर जिले में हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं, जहां कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज कर सकता है। Post navigation कोविड-19 : स्वत: संज्ञान लेते हुए, कुछ जरूरी निर्देश जारी किए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने राव इन्द्रजीत सिंह ने कोविड की रोकथाम के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश