कहा: सामाजिक संगठन और सम्पन्न व्यक्ति ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मंगवा कर संक्रमितों की जान बचाएं भिवानी/धामु भाजपा के स्थानीय निकाय के जिला प्रधान हर्षदीप डुडेजा पार्षद ने कोरोना की महामारी के इस समय में संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन के सिलेंडरों की निरंतर चली आ रही कमी की आपूर्ति के लिए पांच ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मंगवाएं हैं। उन्होने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ की प्रेरणा से उन्होने यें ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मंगवाएं हैं। उन्होने जानकारी दी कि इन ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर का आर्डर करनाल के सांसद संजय भाटिया के माध्यम से आयात कंपनी को दिया गया है, जो अमेरिका से कंसेंट्रेटर मंगवा रही है। पार्षद डुडूजा ने कहा कि उन्होने ऑक्सीजन के अभाव से मरीजों की हालातों को महसूस किया है। आज का समय आगे बढक़र स्वैच्छा से सेवा करने का है। उन्होने अपील की है कि समाजिक संगठन और सम्पन्न व्यक्ति कोरोना संक्रमितों की सेवा करने के लिए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर अपने स्तर पर मंगवाएं। भिवानी में अगर बीस संगठन और सम्पन्न व्यक्ति आगे आकर ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मंगवाते हैं तो शहर में ऑक्सीजन की समस्या रहेगी ही नहीं। उन्होने मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि आज समय की मांग है कि हम सामाजिक दूसरे मुद्दों को भूल कर कोरोना संक्रमितों के लिए आगे आएं। संक्रमितों को दवा और इंजैक्षन उपलब्ध करवाएं, ताकि किसी की जान को बचाया जा सके। उन्होने कहा कि सब मिल कर ही हम कोरोना को हरा सकेंगे। हर्षदीप डुडेजा ने बताया कि सरकार ने मैडिकल ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर, फ्लोमीटर, रेगूलेटर, कनैक्टर, कोविड वैक्सिन सहित कोविड संक्रमण के ईलाज में उपयोग होने वाली अन्य जीवनरक्षक दवाईयों पर आयात शुल्क व हैल्थ सैस आदि अगले तीन महिनों तक माफ किया है। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। उन्होने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भिवानी के लिए ऑक्सीजन के लिए कोटा बढ़ाने का आभार व्यक्त किया है। Post navigation मई दिवस: सभी मजदूर संगठन एकजूट हों: आर्य भिवानी में सीएम ने ऑक्सीजन कोटा बढ़ाकर 3.5 मीट्रिक टन किया