चरखी दादरी जयवीर फोगाट 1 मई। रेडक्रास वॉलिंटियर्स की मेहनत रंग लाती नजर आ रही हे। इन वॉलिंटियर्स द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के चलते लोगों में सर्तकता देखी जा सकती है। अब पहले के मुकाबले ज्यादा लोग मास्क लगा रहे हैं और सरकारी नियमों का पालन भी कर रहे हैं। हाल ही में उपायुक्त राजेश जोगपाल ने रेडक्रास वॉलिंटियर्स की बैठक लेकर जागरूकता अभियान चलाने को कहा था। उपायुक्त के निर्देशों पर 15 टीमों में काम कर रहे इन वॉलिंटियर्स को सरकार एवं प्रशासन के आदेशों की जानकारी देकर फिल्ड में उतारा गया है। सभी वॉलिंटियर्स अपनी ईच्छा से जागरूकता अभियान में सेवाएं दे रहे हैं और उपायुक्त के निर्देशों पर मास्क लगाकर उचित दूरी का ख्याल रखते हुए कार्य कर रहे हैं। लगभग 60 वॉलिंटियर्स का नेतृत्व कर रहे प्रवीण गर्ग जरूरत के अनुसार सदस्यों को संसाधन उपलब्ध करवा रहे हैं और निशा शर्मा, अनीता अरोड़ा, जसबीर बॉक्सर आदि टीमों के साथ हर समय समंवय रखते हैं। एक टीम में चार सदस्य है, जिनमें एक गु्रप लीडर व तीन अन्य लोग हैं। राजीव अरोड़ा, सुमन, अनीता अरोड़ा, बलराम गुप्ता, जय भगवान, रमेश कुमार, मंजू वत्स, संदीप फोगाट, राजेश गुप्ता, मुकेश बंसल, अनीता भारद्वाज, रचाना चुटानी, संदीप शर्मा, परवीन बिंदल व संदीप जैन आदि टीमों को नेतृत्व कर रहे हैं। टीम बनाते समय धारा 144 के आदेशों की पालना का पूरा ध्यान रखा गया है। वाट्सएप गु्रप पर भेजते हैं महत्वपूर्ण जानकारी इन वॉलिंटियर्स की सुविधा और तुरंत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए एक वाट्सएप ग्रुप है, जिसमें सभी टीमों के सदस्यों सहित उपायुक्त स्वयं भी हैं। अन्य विभागों के अधिकारी और वॉलिंटियर्स की सभी टीमों के लीडर प्रवीण गर्ग व समंवयक निशा शर्मा, अनीता अरोड़ा, जसबीर बॉक्सर आदि भी ग्रुप में हर समय सक्रिय रहते हैं। टीम के सदस्य गु्रप में अहम जानकारी एवं सूचना को सांझा करते हैं, जिसपर तुरंत संज्ञान लिया जाता है। कई मामलों में तो दूसरी टीमें मदद कर देती हैं। यही नहीं, उपायुक्त स्वयं सभी सूचनाओं को देखकर संबंधित अधिकारियों के माध्मय से समस्या का समाधान और दोषियों पर कार्यवाही भी करवा रहे हैं। वॉलिंटियर्स के कहने पर नहीं लगाया मास्क तो बैंक कर्मी का भी कटा चालान सभी टीमें प्रशासन की आंख के तौर पर काम करते हुए चपे-चपे पर नजर रखे हुए हैं और लोगों को बहुत ही प्यार से मास्क लगाने सहित उचित दूरी बनाए रखने व नियमों का पालन करने बारे अनुरोध करते हैं। कई मामलों में अनुरोध के बावजूद लोग नहीं मानते हैं तो उसकी जानकारी पहुंचा दी जाती है। ऐसे मामलों में उपायुक्त तुरंत संज्ञान लेकर दोषी पर कार्यवाही करवाते हैं। हाल ही में ऐसे ही अनुरोध करने के बाद भी मास्क नहीं लगाने पर यूनियन बैंक की महिला कर्मचारी का चालान काटा गया। ऐसा ही एक मामला बस स्टैंड पर हुआ। एक बिना मास्क लगाए यात्री के मास्क लगाने के अनुरोध पर नहीं मानने पर पुलिस द्वारा उसका भी चालाना काटा गया। अन्य कई मामलों में भी ऐसे ही अनुरोध को दरकिनार कर मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्यवाही की गई है। बैंक के बाहर व अंदर मिली भीड़ की सूचना पर हुई कार्यवाही जागरूकता के दौरान वॉलिंटियर्स की टीमों को कई बैंकों के बाहर और अंदर भी अनावश्क भीड़ मिली, जिसके कारण कोरोना के फैलाव का बहुत अधिक खतरा है। टीम ने जब वाट्सएप गु्रप पर इसकी सूचना दी तो उपायुक्त ने तुरंत एलडीएम विजय कुमार को भेजकर सभी बैंकों का निरीक्षण करवाया और सभी बैंको को हिदायत जारी करवा दी गई हैं कि कोई भी बैंक अगर नियमों व दिशा निर्देशों का पालन नहीं करता है तो जिला प्रशासन उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगा। ताश खेतले लोगों को समझाकर भेजा घर, जरूरतमंद मरीज को दिलवाई सुविधा एक शिकायत पर सुभाष चौक और गांधीनगर में उपायुक्त ने रेडक्रास वॉलिंटियर्स की टीम को भेजा तो वहां पर कुछ लोग ताश खेल रहे थे और उन्होंने मास्क भी नहीं लगाए थे। इन लोगों में कुछ बुर्जुग भी शामिल थे। वॉलिंटियर्स ने इनको अपने परिवार के बुर्जुग लोगों की तरह जब समझाया तो बिना किसी विरोध या वाद विवाद के ये लोग तुरंत अपने घरों को चले गए। वॉलिंटियर्स की एक टीम नागरीक अस्पताल में लोगों को जागरूक कर रही थी कि एक महिला मरीज को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत पाई गई। टीम ने तुरंत सीएमओ डा. सुदर्शन पवांर को अवगत करवाकर महिला को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई। जागरूकता के साथ चल रहा सैनिटाइजेशन का भी कार्य वॉलिंटियर्स की ये टीमें प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को मास्क पहनने और उचित दूर रखने को लेकर जागरूक कर रही हैं। जागरूकता के दौरान सामने आया हैं कि ज्यादातर लोगों की जेब में ही मास्क होता है और अनुरोध करने बाद ही वे मास्क लगाते हैं। जिन लोगों के पास मास्क नहीं मिलता उन्हें वॉलिंटियर्स मास्क भी उपलब्ध करवा रहे हैं। अब तक वॉलिंटियर्स द्वारा 500 से ज्यादा कपड़े के बने हुए मास्क वितरित कर चुके हैं। जागरूकता अभियान में मौजूद वॉलिंटियर्स की तीन टीमें सैनिटाइजेशन का काम भी कर रही हैं जो दुकानों पर ग्राहक के बार-बार हाथ रखने वाले स्थानों सहित दरवाजे आदि को सैनिटाइज कर रही है। इस टीम द्वारा हरियाणा रोडवेज की बसों को भी सैनिटाइज किया गया है। वर्जन- उपायुक्त राजेश जोगपाल उपायुक्त राजेश जोगपाल ने रेडक्रास वॉलिंटियर्स द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को लेकर सभी वॉलिंटियर्स का धन्यवाद किया है और कहा है कि मानव सेवा ही नारायण सेवा है। आज सभी को एक दूसरे की मदद की जरूरत है। लेकिन इस बिमारी के कारण सबको स्वयं स्वस्थ रहते हुए दूसरों की सेवा करनी है। ना जाने किसकी थोडी सी मदद के कारण जरूरतमंद की कितनी बड़ी सहायता हो जाए और किसी की जान बच जाए। चालान काटने से जरूरी मास्क पहनना है। वॉलिंटियर्स बेहतरीन कार्य करते हुए प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। वॉलिंटियर्स लोगों को जागरूक करने के साथ नियमों का पालन भी करवा रहे हैं। Post navigation लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन पर जुटी सरकार किसानों के संघर्ष में मजदूर डटकर साथ देंगे