हिसार : 29 अपै्रल – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कार्यालय एक मई से प्रात: 8 बजे से दोपहर एक बजे तक खुले रहेंगे। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजवीर सिंह ने बताया कि एक मई से विश्वविद्यालय के कार्यालय खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है, इसके बाद कार्यालय खुलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा और यह समय प्रशासन के आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। मौजूदा समय में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना केस व विश्वविद्यालय में मिले संक्रमित कर्मचारियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्यालय के समय को कम करने का फैसला लिया है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कोविड-19 संबंधी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों की सख्ती से अनुपालना की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान फैकल्टी हाउस, फैकल्टी क्लब, कर्मचारी कम्युनिटी सेंटर और किसान आश्रम की सेवाएं बंद रहेंगी। वाहनों के साथ केवल एकव चार नंबर गेट से ही कर सकेंगे प्रवेश उन्होंने बताया कि अब विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए केवल एक नंबर व चार नंबर गेट ही खुला रहेगा। इसके लिए भी गेट पास व पहचान-पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। गेट नंबर4 विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए सुबह 7बजकर 45 मिनट से 8 बजकर 15 मिनट तक खुला रहेगा। इसी प्रकार दोपहर 1 बजे से डेढ़ बजे तक खुला रहेगा। विश्वविद्यालय का कैंपस हॉस्पिटल पहली शिफ्ट में प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी शिफ्ट में सांयकाल 4 बजे से साढ़े पांच बजे तक खुला रहेगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए दुकानें व बुथ जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों अनुसार ही खोले जाएंगे। इसके अलावा कार्यालय में आने वाले कर्मचारियों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना के संबंध में जारी सभी हिदायतों का सख्ती से पालन करना होगा। इसके लिए कर्मचारियों की बैठने की व्यवस्था इस प्रकार करनी होगी कि उनके बीच की दूरी 6 फीट अनिवार्य हो। किसी भी कर्मचारी को केवल अति आवश्यक कार्य होने पर ही दूसरे कार्यालय में जाने की अनुमति होगी। Post navigation जिम्मी शेरगिल यह कैसा उदाहरण? सरकार द्वारा प्रदेश में 8 जिलों में गेहूं की सरकारी खरीद बंद करना उचित नहीं है – बजरंग गर्ग