फरीदाबाद। विधायक नीरज शर्मा ने रमेडेसिविर इंजेक्शन के लिए सरकार द्वारा बनाई गई नई नीति का स्वागत किया है। शर्मा के अनुसार इस नीति से अब मरीज के परिजन परेशान नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुझाव उन्होंने सरकार को दिया था कि तीन डाक्टरों का पैनल यह तय कि किस मरीज को इस इंजेक्शन की जरूरत है। अब सरकार ने एसडीएम अपराजिता की निगरानी में यह कमेटी बनाई है। शर्मा ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से जिला में कोरोना संक्रमितों की चिकित्सा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की। नीरज शर्मा ने गुर्जर से बातचीत में यह भी मांग दोहराई कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की तरह अस्पतालों में बेड उपलब्धता की भी निगरानी की जाए। इसके लिए भी एक कमेटी का गठन हो। मरीज को बेड उसकी आर्थिक हैसियत की बजाय उसकी बीमारी देखकर मिलना चाहिए। गुर्जर ने शर्मा को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही इस बाबत मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चर्चा करेंगे। Post navigation फरीदाबादवासियों के स्वास्थ्य अधिकारों का हो रहा हनन : नीरज शर्मा फरीदाबाद के लोगों को फरीदाबाद में ही मिले इलाज : नीरज शर्मा