फरीदाबाद। कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का आरोप है कि कोरोना संक्रमण की इस महामारी के खिलाफ जंग में फरीदाबाद और गुरुग्राम के लाेगों के स्वास्थ्य अधिकारों का हनन हो रहा है। राज्य सरकार ने इन दोनों ही प्रमुख महानगरों में हुडा सेक्टरों में निजी अस्पताल संचालकों को सस्ती दरों पर जमीन उपलब्ध कराई थी। यह जमीन सस्ती दरों पर इसलिए उपलब्ध हो पाती है कि सेक्टरवासियों के आवंटित प्लाट से पहले ही सेक्टर की जमीन,विकास कार्यों की लागत ले ली जाती है। इसके पीछे का उद्देश्य यह रहा था कि सेक्टरवासियों को उनके सेक्टर में ही सस्ती दरों पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाएं। इसी तरह स्कूल साइट की बिक्री होती है। मगर दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि फरीदाबाद व गुरुग्राम के अस्पतालों में दिल्ली सहित दूसरे राज्यों के मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। इसके पीछे भी निजी अस्पतालों के स्वार्थ की जांच होनी चाहिए। जबकि पहला हक संबंधित फरीदाबाद के अस्पताल में फरीदाबाद वासियों का होना चाहिए। Post navigation कृष्णपाल चाहते तो 2018 में ही बन गई होती हार्डवेयर प्याली रोड : नीरज शर्मा रेमडेसिविर के लिए बनाई कमेटी के लिए जताया आभार