सोनीपत 27 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देशानुसार पानीपत से एम्स बाढसा जाने वाले आॅक्सीजन गैस से भरे टैंकर चालक को सिंघु बाॅर्डर पर गलती से जाने के उपरान्त सोनीपत पुलिस ने कोरोना संक्रमण के चलते बिना रूकावट के ग्रीन काॅरिडोर में अविलम्ब सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षित मंजिल पर पहुंचाया गया है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत पुलिस को एम्स बाढसा के सिक्योरिटी अधिकारी द्वारा सूचना मिली थी कि आॅक्सीजन गैस से भरा टैंकर रास्ता भटकर दिल्ली पुलिस द्वारा गलती से सिंघु बाॅर्डर ले जाया गया। इसके उपरान्त सोनीपत पुलिस द्वारा छानबीन करके आॅक्सीजन गैस से भरे टैंकर चालक को रात को ही ग्रीन काॅरिडोर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षित मंजिल पर पहुंचाया गया ताकि आॅक्सीजन गैस को सही समय पर भेजकर कोरोना संक्रमितों की जान बचाई जा सके। सोनीपत पुलिस द्वारा इस अभियान में आॅक्सीजन गैस से भरे टैंकरों को भविष्य में भी बिना किसी रूकावट के सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचाया जाता रहेगा।

error: Content is protected !!