चंडीगढ़, 27 अप्रैल- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा है कि 21 नवंबर से 5 दिसंबर, 2021 तक होने वाली ‘इंडिया यूथ गेम्स- 2021’ के लिए सभी प्रबंध समय पर पूरे कर लिये जाएंगे। सरदार संदीप सिंह आज भारत सरकार के उच्चाधिकारियों एवं प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर तैयारियों का जायजा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स के लिए हरियाणा सरकार की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रबंध समय पर पूरे कर लिये जाएंगे। खेलों के आयोजन के लिए बहुउद्देशीय हॉल, मैदान, ट्रैक इत्यादि के मरम्मत और नव निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। खिलाडिय़ों के ठहरने व खाने-पीने के उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर खिलाडियों के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव न पडे इसके लिए खेलों के आयोजन के लिए प्लान -2 तथा प्लान -3 की तैयारियां भी चल रही हैं । बैठक में खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक श्री एस.एस. फुलिया, ओएसडी, खेलो इंडिया श्री पंकज नैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। Post navigation कोरोना से लड़ाई के लिये जिलेवार डीसी की अध्यक्षता में वॉर रुम स्थापित हो – दीपेन्द्र हुड्डा कोरोना महामारी में गरीब, जरूरतमंद परिवारों के पास नहीं रहेगी राशन की कोई कमी – डिप्टी सीएम